प्रियंका गांधी ने समझाई बीजेपी की ‘क्रोनोलोजी’, कहा- यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा

अमित शाह के 'क्रोनोलोजी' वाले बयान पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा केंद्रीय गृहमंत्री का वीडियो

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर केंद्र सरकार की मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उन्होंने शुरूआत से लेकर अंतिम पायदान तक मोदी सरकार की ‘क्रोनोलोजी’ – घटनाक्रम भी समझाई. ट्वीट के अंत में प्रियंका ने लिखा…लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा.

प्रियंका ने कई बिंदुओं में ट्वीट कर कहा, ‘पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे. फिर वो सरकार बनाएंगे फिर वो सरकार बनाएंगे. फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे. फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे. फिर वो आपको ‘फूल’ (बेवकूफ) बोलेंगे, लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा.’

अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा,

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1210449226762600449

दरअसल प्रियंका गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के वीडियो पर निशाना साधा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, ‘आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए. पहले CAB (अब CAA) आने जा रहा है. इसके आने के बाद NRC आएगा और यह सिर्फ बंगाल के लिए नहीं आएगा, पूरे देश के लिए आएगा.’ शाह का ये वीडियो इसी साल अप्रैल या मई के आसपास का बताया जा रहा है.

गृहमंत्री चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे देशभर में लागू करूंगा NRC और पीएम कहते हैं मुझे पता ही नहीं: मुख्यमंत्री गहलोत

Leave a Reply