मध्यप्रदेश में शुरु हुआ पोस्टर वार, पायलट के समर्थन के बाद अब लगे सिंधिया के विरोध में पोस्टर

'जनता कर रही इंतजार, आखिर कब सड़कों पर उतरोगे महाराज' नाम से लगाए जा रहे सांवेर की सड़कों पर पोस्टर, इससे पहले गुर्जर समाज ने पायलट के समर्थन में लगाए थे होर्डिंग्स, तुलसी सिलावट के क्षेत्र में सिंधिया विरोधी पोस्टर लगने से बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें

Jyotiraditya Scindia Posters In Madhya Pradesh
Jyotiraditya Scindia Posters In Madhya Pradesh

Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों की जंग अब अहम मोड पर आ खड़ी हुई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने का चाहे उनका निजी फैसला हो लेकिन कांग्रेस इसे ‘सिंधिया की गद्दारी‘ का नाम दे रही है. वहीं दूसरी तरफ, शिवराज और सिंधिया की शिव-ज्योति एक्सप्रेस जोड़ी उप चुनाव वाले इलाकों में लगातार विकास योजनाओं की सौगातें दे रही है. इसी बीच इंदौर के सांवेर सहित ग्वालियर के कई इलाकों की सड़कों पर सिंधिया के विरोध में पोस्टर्स लगे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इनमें से अधिकतर पोस्टर कांग्रेस समर्थकों ने लगाए हैं लेकिन सिंधिया के गढ़ में उनके ही खिलाफ पोस्टर वार अपनी एक अलग ही अहमियत रखता है. इससे पहले गुर्जर समाज ने सचिन पायलट के समर्थन में जबकि कांग्रेस के विरोध में पोस्टर लगाए थे.

इससे पहले, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार के लिए सांवेर आने वाले थे. उससे पहले ही सांवेर की सड़कों और चौराहों पर ये पोस्टर चस्पा दिए गए. इन पोस्टर्स में जनता के लिए सिंधिया के सड़कों पर उतरने की बात पर तंज कसा गया है. सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में बगावती सुर अपनाते हुए जनता के लिए सड़कों पर उतरने की बात कही थी. इसी पर तंज कसते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया से पूछा है, ‘सड़क पर उतरने के नाम पर गिराई थी सरकार, वादा कर के भूल गए महाराज… जनता कर रही इंतजार, आखिर कब सड़कों पर उतरोगे.’

सांवेर की सड़कों पर लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में पोस्टर
सांवेर की सड़कों पर लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में पोस्टर

कांग्रेस के इस अनोखे पोस्टर वार पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि जो कुछ माह पहले तक कांग्रेस के नेता थे और सांवेर की जनता को कहते थे कि कांग्रेस को वोट दें ताकि किसानों का ऋण माफ हो, जो कांग्रेस सरकार में हुआ. मगर अपने निजी स्वार्थ के चलते उन्होंने कांग्रेस की जनहितैषी सरकार को गिराया और आज भाजपा के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. आगे विवेक ने बताया, ‘जिस शिवराज सिंह को किसानों का खूनी बताते थे, उनके साथ ही वोट मांगने आ रहे हैं. सरकार गिराते समय उन्होंने कहा था कि मैं जनता के लिए सड़क पर आऊंगा, मगर वो हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं. वो सड़क, वो जनता और वो किसान उनका (सिंधिया) इंतजार कर रहे हैं इसलिए कांग्रेस ने सड़कों की तरफ से पोस्टर और स्टीकर चिपकाए हैं. पोस्टरों के माध्यम से सिंधिया को कहा गया है कि महाराज अपना वादा भूल गए.. आओ सड़कों पर और जनता की दुख तकलीफें दूर करो.’

सांवेर में उपचुनाव होने हैं और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बीजेपी के संभावित प्रत्याशी व सिंंधिया समर्थक तुलसी सिलावट हैं. वे सरकार में मंत्री भी हैं. कांग्रेस ने यहां से प्रेमचंद गुड्डू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. इससे पहले ही कांग्रेस बनाम सिंधिया का ये पोस्टर वार जमकर सुर्खियों में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिकरवार-साहू को मिला ‘इनाम’

बता दें, कमलनाथ की ओर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को यहां कुछ सीटों पर प्रचार करने के लिए बुलाया गया है. सिंधिया गढ़ की करीब 9 सीटों पर गुर्जर बाहुल्य जनता निवास करती है और उनको रिझाने के लिए पायलट को बुलाया गया है. पायलट सिंधिया के परम मित्र भी हैं. पायलट आते, उससे पहले ही गुर्जर समाज द्वारा एमपी में पायलट के पक्ष में तो कांग्रेस के विरोध में बड़े बड़े होर्डिंग्स लटका दिए गए. यह पोस्टर अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर द्वारा लगाए गए हैं, जो पायलट के समर्थन में हैं, लेकिन कांग्रेस के विरोध में हैं.

पोस्टर में लिखा है ‘कांग्रेस और कितना अपमान और धोखेबाजी करेगी युवा सचिन पायलट के साथ, उन्होंने दिन रात मेहनत कर राजस्थान में सरकार बनवाई, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री वृद्ध गहलोत को बना दिया, पायलट ने जब अपने हक की मांग की तो पद छीन लिया एवं नाकारा और निकम्मा कहा गया, अब स्वाभिमानी गुर्जर समाज का वोट चाहिए कांग्रेस को..? पोस्टर के नीचे एक लाइन लिखी हुई है- ‘कांग्रेस शादी के लिए जवान लड़के दिखाती है, शादी बूढ़ों से करवाती है.’

एक तरफ पायलट के समर्थन में तो दूसरे कांग्रेस के विरोध के बीच सिंधिया के खिलाफ छिड़ने वाला ये पोस्टर वार अपने आप में ही मजेदार होने वाला है. बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब दो या तीन दिनों में मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर भी उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. ऐसे में बीजेपी सिंधिया पक्ष के विधायकों के दल बदल से नाराज जनता की घोषणाओं से मान मनुहार करने का प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतार अपनी मजबूत तैयारी दिखा दी है. अभी कांग्रेस के दिग्गज प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलट का एमपी में प्रचार के लिए आना शेष है. इसके बीच में ये पोस्टर वार चुनावी रण में रोमांच पैदा करने जैसा साबित हो रहा है.

Leave a Reply