सियासी बवाल: ‘राहुल लाहौरी’ वाले बयान पर सचिन पायलट ने संबित पात्रा को दिया मुंह तोड़ जवाब

आज से हम भाजपा में राहुल गांधी को राहुल लाहौरी कहेंगे क्योंकि वो भारत को अपमानित कर रहे हैं- संबित पात्रा, राहुल गांधी के बजाय आपको वाजपेयी, आडवाणी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करना चाहिए नामकरण- सचिन पायलट

Img 20201019 090909
Img 20201019 090909

Politalks.News/Bharat. शशि थरूर के पाकिस्तान के लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में कोविड-19 और अल्पसंख्यकों पर दिए बयान पर बीजेपी नेता संबित पात्रा के आरोपों का राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जबरदस्त जवाब दिया है. पहले बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शशि थरूर पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को अपमानित करने का आरोप लगाया. संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, खासतौर पर पाकिस्तान में भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं उससे यही लगता है कि राहुल गांधी अगला चुनाव पाकिस्तान में लड़ना चाहते हैं.

आज से राहुल गांधी राहुल लाहौरी हुए

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘ऐसे बयान देने का क्या मतलब है? क्या आप पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहते हैं ?… आज से हम भाजपा में राहुल गांधी को राहुल लाहौरी कहेंगे क्योंकि वो भारत को अपमानित कर रहे हैं आज से राहुल गांधी राहुल लाहौरी हुए.’ इसके बाद एक अन्य ट्वीट में संबित पात्रा ने लिखा कि, ‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही “Indian National Congress” का नाम “Pakistan National Congress” होगा.’

सचिन पायलट का बीजेपी पर पलटवार

Patanjali ads

पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संबित पात्रा के राहुल लाहौरी वाले बयान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘राहुल गांधी के बजाय आपको अटल बिहार वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामकरण करना चाहिए.’ सचिन पायलट ने कहा कि, ‘बजाय राहुल के इन नामों के साथ आएं. आडवाणी जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर जिन्ना तारीफ में गाना गाया था, वाजपेयी, जो बस में सवाल होकर लाहौर गए थे और वहां जनरल परवेज मुशर्रफ को आगरा में दावत के लिए आमंत्रित किया था और श्री नरेंद्र मोदी, जो नवाज़ शरीफ की पोती की शादी में गिफ्ट लेकर गए थे.’

यह भी पढ़ें: शेष बचे निकाय और जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों की घोषणा दीपावली के बाद कभी भी

क्या है मामला- लाहौर लिटरेचर फेस्टविल में क्या बोले थरूर?

आपको बता दें, ये सारा विवाद शशि थरूर के उस बयान पर शुरू हुआ है जो उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित होने वाले लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में दिया. कोविड महामारी के चलते शशि थरूर वर्चुअली ही इसमें शामिल हुए थे. इस दौरान कोविड-19 को लेकर पाकिस्तान के प्रयासों की तारीफ की और भारत के प्रयासों को नाकाफी बताया. थरूर ने कहा था कि भारत में कोरोना के हालात अच्छे नहीं हैं. आप लोग स्थिति बेहतर करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में हैं. यही नहीं थरूर ने केंद्र की मोदी सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया. यही नहीं उन्होंने भारत के नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ भी भेदभाव की बात भी कही थी.

Leave a Reply