‘एक थप्पड़ से दोनों गाल कर दिए लाल’ -डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव के नतीजों के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने की प्रेस वार्ता, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की हुई है जीत, वही इसे लेकर डोटासरा ने सीएम भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर साधा निशाना, कहा- अगले चुनाव में इनका मोरिया बोलेगा, अन्ता की जीत ने अगले चुनाव का सुना दिया फ़ैसला, निर्दलीय ने भाजपा को पीट दिया, इससे बड़ी दुर्गति भजनलाल सरकार फेल हो गई, CM पूर्व CM को जनता ने आईना दिखा दिया, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया भाजपा ने पर्चियों से जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है, आपसी लड़ाई गुजरात मॉडल और भ्रष्टाचार की हार हुई, सरकार के चरमराने का खतरा है, इसके साथ ही डोटासरा ने आगे कहा- एक थप्पड़ से दोनों गाल कर दिए लाल, देखें वीडियो

Google search engine