कांग्रेस पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी ने कल भोपाल में ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत की, इसके साथ ही कांग्रेस में बड़े बदलाव के दिए संकेत, राहुल गांधी ने अनुशासनहीनता और भितरघात पर सख्त रुख अपनाते हुए ‘लंगड़े घोड़ों’ को रिटायर करने की बात कही, राहुल गांधी ने कांग्रेस में बड़े बदलाव की तरफ इशारा करते हुए कहा- अब समय आ गया है कि ‘रेस के घोड़े’ को रेस में, ‘बारात के घोड़े’ को बारात में भेजा जाए, और ‘लंगड़े घोड़े’ को कर दिया जाए रिटायर, उन्होंने सख्त लहजे में कहा- लंगड़े घोड़े को अब घास चरने भेज दो, पानी पियो, रिलैक्स करो, लेकिन बाकी घोड़ों को तंग मत करो, वरना कार्रवाई होगी, वही अब राहुल गांधी के बयान से यह चर्चा जोरों पर है कि कहीं उनका निशाना दिग्विजय सिंह और कमलनाथ तो नहीं? इतना ही नहीं क्या अब बाकी अन्य राज्यों में भी कांग्रेस अब लंगड़े घोड़ो की करेगी पहचान?