अब गहलोत ने बताई माथुर के मन की ‘कुंठा’, कहा- ओम माथुर बनते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल ही कर सकते हैं मोदी-शाह का मुकाबला

जेपी नड्डा जी बनें या कोई ओर हमें कोई मतलब नहीं, हमें तो हमारे ओममाथुर से मतलब है, देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गर्त में जा चुकी है. नौकरियां जा रही हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है- गहलोत

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. 28 जनवरी को जयपुर आ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने रामनिवास बाग पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा से जुड़े एक सवाल पर कहा, ‘जेपी नड्डा जी बनें या कोई ओर बीजेपी अध्यक्ष बने, हमें कोई मतलब नहीं. हमें तो हमारे ओममाथुर से मतलब है, जो हमारे राजस्थान के हैं. ओम माथुर गुजरात के प्रभारी रहे हैं, उनका हक बनता था. बीजेपी ने उनको बाहर फेंक दिया गया. माथुर राजस्थान के हैं इसलिए हमें चिंता है, वरना वो जानें उनका काम जानें.’ बता दें, ओम माथुर वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य भी हैं. ओम माथुर राजस्थान के पाली जिले से हैं इस नाते वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पडौसी भी हैं और छात्र राजनीति के समय के साथी भी हैं.

बता दें हाल ही जयपुर पधारे ओम माथुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि, “उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आपस की लड़ाई में कहीं न कहीं कुंठा झलक रही है और ऐसा एक बार नहीं बल्कि की बार हो चुका है कि सीएम अपनी मर्यादा भूलकर इस तरह की भाषा बोल चुके हैं.” ओम माथुर ने कहा पायलट के कारण गहलोत कहीं ना कहीं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. माथुर ने कहा था कि ‘देश में यह पहला उदाहरण है, जब किसी मुख्यमंत्री के बयान पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने नोटिस देकर जवाब मांगा हो.’

यह भी पढ़ें: गहलोत की कुंठा बताते-बताते खुद की कुंठा को नहीं रोक पाए ओम माथुर, पार्टी के प्रति झलकी गहरी नाराजगी

साथ ही ओम माथुर की बातों में अपनी पार्टी बीजेपी के प्रति नाराजगी भी साफ झलक रही थी. ओम माथुर ने 3 जनवरी को हुई अमित शाह की जोधपुर रैली में शामिल नहीं होने और वहां उनके पोस्टर नहीं होने के सवाल पर कहा है कि, ‘पोस्टर राजनीति में मेरा विश्वास नहीं है, आजकल पोस्टर की राजनीति अधिक और होमवर्क कम हो गया है. मुझे यह बात कहने में संकोच नहीं है कि पार्टी के कार्यक्रम भी व्यक्ति केन्द्रित हो जाते हैं, व्यक्ति के अनुसार पार्टी के कार्यक्रम होते हैं, जबकि होने पार्टी के अनुसार ही चाहिए वरना यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है.’ मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने ओम माथुर की कुंठा को अपने शब्दों में जाहिर कर दिया.

गांधी के आगमन की तैयारियां जोरों पर है, राहुल ही कर सकते हैं मोदी-शाह का मुकाबला- गहलोत

मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने कहा- राहुल गांधी ही मोदी जी और अमित शाह का मुकाबला कर सकते हैं. अमित शाह पूरे मुल्क को भड़का रहे हैं और प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं एनआरसी की हमारे यहां कोई चर्चा ही नहीं है. तो क्या युवा अकारण ही सड़कों पर आ गया? अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं, वे कहते हैं कि मैं पूरे मुल्क में एनआरसी लागू करके रहूंगा. आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल जी के दौरे को लेकर तैयारी शुरूहो गई है, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. छात्रों और युवाओं को आगे रखकर के रैली हो रही है. आज पूरे देश में लोग चिंतित हैं कि आने वाले कल में क्या होगा? देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गर्त में जा चुकी है. नौकरियां जा रही हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है, ऐसे मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा ने चाल चली है.