राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, जयपुर में युवा नेता नरेश मीणा ने की प्रेस वार्ता, कई मुद्दों को लेकर नरेश मीणा ने रखी अपनी बात, वही इस दौरान नरेश मीणा ने किया बड़ा एलान, 2 दिन बाद नरेश मीणा करेंगे जन क्रांति यात्रा, मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने कहा- 21 जुलाई से निकालेंगे जन क्रांति यात्रा, झालावाड़ के मनोहर थाना के कामखेड़ा बालाजी से शुरू होगी जन क्रांति यात्रा, झालावाड़ से कहां तक निकाली जाएगी जन क्रांति यात्रा मुझे नहीं पता, भगत सिंह की प्रेरणा को लेकर चलेंगे यात्रा पर, नंगे पैर चलूंगा जन क्रांति यात्रा में, पहले 20 जुलाई को जाऊंगा मेरे गांव, मां-पिताजी का लूंगा आशीर्वाद, वही नरेश मीणा की इस यात्रा में आएंगे हजारों की संख्या में युवा



























