‘आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखेगा’ -नितेश राणे का विवादित बयान, देखें वीडियो

maharashtra politics
maharashtra politics

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे की आवाज का मखौल उड़ाया और कहा है कि आदित्य ठाकरे, बुर्के में छिपकर भारत-पाकिस्तान का देखेगा मैच, इतना ही नहीं मंत्री नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे की आवाज की नकल भी उतारी और उन पर महिला की आवाज होने का तंज कसा, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर विवाद हो गया है खड़ा, विरोधी पार्टियां इसको लेकर सरकार पर हैं हमलावर, शिवसेना (UBT) ने भी इस मैच का विरोध किया है, देखें मंत्री नितेश राणे का वीडियो

Google search engine