गांधी पर अनंत हेगड़े के बयान को लेकर संसद में हंगामा, लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनंत कुमार हेगड़े द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को विपक्ष के हंगामे में चलते लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत हंगामेदार होगी, इसका पहले से ही अंदेशा था. बीते दिन भी दिल्ली सांसद प्रवेश शर्मा के भाषण पर भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. आज जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई, विपक्ष ने नारे लगाने शुरु कर दिए. इस पर सदन अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी को चुप कराते हुए लोकसभा में पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह और चुन्नी बाल ठाकुर समेत कई पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनिट का मौन रखवाया. आसन संभालते ही विपक्ष फिर से नारेबाजी करने लगा. इस पर सभापति महोदय ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरु होगी.

हालांकि अनंत हेगडे के गांधी पर विवादित बयान देने को लेकर बीजेपी आलाकमान भी नाराज नजर आ रहा है. यही वजह रही कि मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में अनंत हेगड़े की एंट्री बैन रखी गई.

Leave a Reply