राजस्थान में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 2045 संक्रमित, 14 ने गंवाई जान

बीते तीन दिनों में 6 हजार से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि जबकि 44 की हुई मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार तो कुल मरीजों की संख्या 1.26 लाख के पार

584910 Coronajanch
584910 Coronajanch

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ और बीते एक दिन में दो हजार से अधिक कोरोना (Corona) मरीज सामने आ गए. लगातार दूसरे दिन ये संख्या दो हजार के पार गई है. इससे पहले 1981 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. यानि सीधे तौर पर कहा जाए तो पिछले तीन दिन में छह हजार से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 44 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 20 हजार से करीब आ पहुंची है और मौतों का आंकड़ा 1426 हो गया है. कुल मरीजों की संख्या 1.26 लाख हो गई है. देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख और कुल मरीजों की संख्या 60 लाख से पार हो गई है. 94 हजार से अधिक लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

बात करें प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़ों की तो शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 2045 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इनमें जयपुर में 425, झुंझुनू में 335, अलवर में 153, बीकानेर में 108, उदयपुर में 103, अजमेर में 100, भीलवाड़ा में 90, जालौर में 84, पाली में 83, सीकर में 58, कोटा में 53, नागौर में 43, दौसा में 37, डूंगरपुर में 35, राजसमंद में 32, टोंक में 30, जैसलमेर में 29, बूंदी में 26, गंगानगर और चूरू में 23-23, बांसवाड़ा में 22, करौली, धौलपुर और बारां में 20-20, हनुमानगढ़ में 19, सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में 18-18, भरतपुर में 15, झालावाड़ और बूंदी में 10-10, सिरोही और प्रतापगढ़ में 5-5, बाड़मेर में 3 संक्रमित मिले.

अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,26,775 हो गया है. प्रदेश में बीते दिन 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर, टोंक और उदयपुर में 1-1 की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 1426 पर पहुंच गया. जयपुर में सबसे ज्यादा 307 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा, जोधपुर में 140, कोटा में 96, बीकानेर में 107, भरतपुर में 76, अजमेर में 94, पाली में 58, नागौर में 45, उदयपुर में 46, धौलपुर में 23 और सिरोही में 16 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है.

यह भी पढ़ें: अनारक्षित पदों को आरक्षित करने की मांग को लेकर उपद्रवियों का तांडव जारी

राजस्थान में कुल मरीजों के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं. यहां अब तक 18859 मरीज मिल चुके हैं. इसके बाद जयपुर में 19841 और तीसरे नंबर पर अलवर है जहां 10402 कोरोना केस सामने आए हैं. इसी तरह, अजमेर में 6538, बांसवाड़ा में 1164, बारां में 1248, बाड़मेर में 2667, भरतपुर में 4243, भीलवाड़ा में 3711, बीकानेर में 6129, बूंदी में 1198, चित्तौड़गढ़ में 1547, चूरू में 1618, दौसा में 962, धौलपुर में 2804, डूंगरपुर में 1664, गंगानगर में 1295, हनुमानगढ़ में 814, जैसलमेर में 765, जालौर में 2177, झालावाड़ में 2345, झुंझुनूं में 1541, करौली में 832, कोटा में 8762, नागौर में 3416, पाली में 5484, प्रतापगढ़ में 759, राजसमंद में 1750, सवाई माधोपुर में 852, सीकर में 3929, सिरोही में 1823, टोंक में 1201, उदयपुर में 4098 केस सामने आ चुके हैं.

प्रदेश में अब तक 30.24 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें कुल मरीजों की संख्या 1,26,775 हैं. इनमें 1,05,994 लोग रिकवर हो चुके हैं. इसमें से 104834 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक्टिव मरीजों की संख्या 19,355 है. अब तक 10,135 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं.

Leave a Reply