जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के 14 वर्षीय बेटे दक्ष गुर्जर ने गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर लगाए गंभीर आरोप, इसके साथ ही पार्षद मनोज मुद्गल और सुधांशु ढिल्लो पर भी लगाए आरोप, कहा- मेरी माता और पिता को रिश्वत के आरोप में फंसाने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ही है, उन्हीं के कहने पर पार्षद मनोज मुद्गल ने सुधांशु ढिल्लो को भेजा मेरे पिताजी के यहां, हाल ही में मंत्री के कोटा दौरे पर भी सुधांशु ढिल्लो था साथ में, सुधांशु ढिल्लो की शिकायत के बाद ही एसीबी ने की थी कार्रवाई, महापौर के बेटे ने पार्षद मनोज मुद्गल और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ सुधांशु ढिल्लो के फोटो भी किए शेयर