गोदी मीडिया सरकार की बजाय विपक्ष पर आक्रामक, निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं- भाकर: गर्माया TIMES NOW की एंकर द्वारा गांधी परिवार पर टिप्पणी का मामला, नोएडा स्थित TIMES NOW के दफ्तर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, इधर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान- देश की मीडिया अपनी सीमाओं को लांघकर गोदी मीडिया में हो चुकी है परिवर्तित, गोदी मीडिया प्रधानमंत्री से सवालों की बजाय विपक्ष के नेताओं पर कर रही आक्रमण, विपक्ष के नेताओं के खिलाफ क्या इस तरह की निम्नस्तर की भाषा है सही?, चैनल टाइम्स नाउ की एक डिबेट के दौरान एंकर ने गांधी परिवार पर की थी आपत्ती जनक टिप्पणी, इसका सोशल मीडिया पर भी जमकर किया जा रहा है विरोध

गोदी मीडिया पर जमकर बरसे भाकर
गोदी मीडिया पर जमकर बरसे भाकर

Leave a Reply