सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद पंचायत चुनाव का चौथा चरण स्थगित, तीन चरणों में भी 9171 की जगह अब 6759 पंचायतों में ही होंगे चुनाव

पंचायत पुनर्गठन के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए स्टे के बाद पंचायत चुनाव कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, प्रथम चरण के लिए प्राप्त 3847 नामंकन में से 1121 नामांकन अगले आदेश तक रहेंगे सीलबंद

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में पंचायतों के पुनर्गठन के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए स्टे के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन के दिया है, जिसके तहत चौथे चरण का चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही शेष तीनों चरणों में होने वाले कुल 9171 ग्राम पंचायतों के चुनाव में भी अब केवल 6759 पंचायतों पर ही चुनाव होंगे, यानी की शेष सभी पंचायतों में चुनाव अभी स्थगित रहेंगे. इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. चौथे चरण के कार्यक्रम की सूचना चुनाव आयोग के आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है.

बता दें, पंचायत पुनर्गठन के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 दिसम्बर को चुनाव आयोग की 15 नवम्बर की अधिसूचना के बाद जारी की गई समस्त अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 नवम्बर की अधिसूचना के अनुसार ही चुनाव कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को आगामी आदेश तक स्टे कर दिया है. इस कारण से पंचायत चुनाव कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब पहले चरण में जहां 3847 पंचायतो में चुनाव होने थे अब 2726 पंचायतों में, दूसरे चरण में पहले 3191 की जगह अब केवल 2333 में और तीसरे चरण में जहां पहले 2131 पंचायतों में चुनाव होने थे, अब केवल 1700 पंचायतों पर ही चुनाव होंगे. इस तरह तीसरे चरण जहां 9171 पंचायतों में चुनाव होने वाले थे अब 6759 पंचायतों में ही चुनाव होंगे. वहीं चौथे चरण की सभी 1954 पंचायतों के चुनाव आगामी आदेशों तक फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जवाबदेही वाले पायलट के बयान पर मुख्यमंत्री गहलोत का तंज, कहा- कमियां बताने के साथ दें सुझाव भी, आलोचना का काम तो विपक्ष का है

यहां यह भी बता दें पहले चरण के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत पंच व सरपंच पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों व उससे संबंधित दस्तावेजों को आगामी आदेश तक सीलबंद कर रखने के निर्देश दिए हैं, यानि पहले चरण में अभी तक 3847 पंचायतों में चुनाव हो रहे थे लेकिन अब परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार केवल 2726 पंचायतों में ही चुनाव हो रहे हैं तो बाकी के 1121 पंचायतों के लिए प्राप्त नामांकन पत्र सीलबंद लिफाफे में आगामी आदेशों तक बन्द रखे जाएंगे.

Leave a Reply