डॉ दिनेश शर्मा की जीवनी | Dr. Dinesh Sharma  Biography in Hindi

dr. dinesh sharma biography in hindi
dr. dinesh sharma biography in hindi

Dr. Dinesh Sharma  Latest News – डॉ दिनेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता है. पेशे से प्रोफेसर रहें दिनेश शर्मा पार्टी में कई पदों पर रह चुके है. छात्र जीवन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले शर्मा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके है. वे दो बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रह चुके है. वे योगी आदित्यनाथ के प्रथम कार्यकाल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके है. वर्तमान में, वे पार्टी के राज्यसभा सांसद है. इस लेख में हम आपको सांसद डॉ दिनेश शर्मा की जीवनी (Dr. Dinesh Sharma  Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

डॉ दिनेश शर्मा की जीवनी (Dr. Dinesh Sharma  Biography in Hindi)

पूरा नाम डॉ दिनेश शर्मा
उम्र 61  साल
जन्म तारीख 12 जनवरी 1964
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के लखनऊ
शिक्षा पीएच.डी
कॉलेज विश्वविद्यालय, लखनऊ
वर्तमान पद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय श्री केदारनाथ शर्मा
माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती शांति शर्मा
पत्नी का नाम श्रीमती जया लक्ष्मी शर्मा
बच्चें
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान नंबर 268/10, मास्टर कन्हिया लाल रोड, ऐशबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता बंगला नंबर 6 तुगलक लेन, नई दिल्ली
फोन नंबर 8299231457
ईमेल drdinesh[dot]sharma[at]sansad[dot]nic[dot]in

डॉ दिनेश शर्मा का जन्म और परिवार (Dr. Dinesh Sharma  Birth & Family)

डॉ दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ. दिनेश शर्मा के पिता का नाम स्वर्गीय श्री केदारनाथ शर्मा है जबकि उनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती शांति शर्मा है. दिनेश शर्मा का विवाह 16 फरवरी 2010 को श्रीमती जया लक्ष्मी शर्मा से हुआ था. दिनेश शर्मा हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है. दिनेश शर्मा पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

डॉ दिनेश शर्मा की शिक्षा (Dr. Dinesh Sharma  Education)

दिनेश शर्मा ने 1985 में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से (एम.कॉम) स्नातकोत्तर किया. बाद में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पीएच.डी की.

डॉ दिनेश शर्मा का राजनीतिक करियर (Dr. Dinesh Sharma  Political Career)

दिनेश शर्मा की राजनीतिक यात्रा चार दशक से भी पहले आरम्भ हुई थी. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं की भांति दिनेश शर्मा के भी राजनीतिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम से जाना जाता है, से हुई थी. बाद में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा (युवा विंग) का राज्य अध्यक्ष बना दिया गया. वर्ष 1998 में जब भाजपा में अटल युग था तब दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम में उपाध्यक्ष बना दिया, यह पद राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है.

बाद में दिनेश शर्मा को वर्ष 2006 में लखनऊ का मेयर चुना गया. फिर अगले टर्म में दिनेश शर्मा एक बार फिर विजय रहें. उन्होंने 2012 के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नीरज बोरा को 1,71,000 से अधिक मतों से हराया और एक बार फिर से लखनऊ शहर के मेयर चुने गए.

2014 में भारतीय जनता पार्टी को एक दशक के बाद केंद्र में ऐतिहासिक सफलता मिली थी. इस सफलता के पीछे कई लोगो की भूमिका मानी जाती है. इनमे एक नाम दिनेश शर्मा की भी रही थी. यूपी में सफलता के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण मानते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ा पद प्रदान किया. दिनेश शर्मा को 16 अगस्त 2014 को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया. उसी के तीन वर्ष बाद दिनेश शर्मा को एक बार फिर से राज्य की राजनीति में भेजा गया और उन्हें  9 सितंबर 2017 को उत्तर प्रदेश, विधान परिषद के लिए चुन लिया गया. विधान परिषद राज्यसभा की भांति राज्यस्तर पर एक उच्च सदन होती है. इस पद पर वे 30 जनवरी 2021 तक रहें. यह वह समय था जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पहली बार राज्य में सत्ता में आये थे. इसी समय योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था. योगी आदित्यनाथ के सहयोग के लिए उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.

डॉ दिनेश शर्मा 9 सितंबर 2017 से लेकर 25 मार्च 2022 तक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहें. प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी के बाद 31 जनवरी 2021 को उन्हें पुनः उत्तर प्रदेश, विधान परिषद का सदस्य चुन लिया गया. इस पद पर वे 13 सितंबर 2023 तक रहें. बाद में दिनेश शर्मा को सितंबर 2023 में राज्य सभा के लिए चुन लिया गया. राज्यसभा में उनकी निर्विरोध जीत हुई थी.

वर्तमान में, डॉ दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद है.

डॉ दिनेश शर्मा की संपत्ति (Dr. Dinesh Sharma  Net Worth)

2023 में राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार डॉ दिनेश शर्मा की कुल संपत्ति 4.41 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको सांसद डॉ दिनेश शर्मा की जीवनी (Dr. Dinesh Sharma  Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engine