Dineshbhai Makwana Latest News – दिनेश मकवाना भारतीय जनता पार्टी के नेता है और वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद है. दिनेश वैसे नेताओ में आते है जिनकी छवि आम आदमी वाली रही है और वे सामान्य जन-मानस के बीच के नेता माने जाते है. पेशे से वकील दिनेश मकवाना पार्टी में तीन दशक से जुड़े रहे है और 18वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित होकर पहली बार सांसद बने है. इस लेख में हम आपको सांसद दिनेश मकवाना की जीवनी (Dineshbhai Makwana Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
दिनेश मकवाना की जीवनी (Dineshbhai Makwana Biography in Hindi)
पूरा नाम | दिनेश मकवाना |
उम्र | 55 साल |
जन्म तारीख | 16 दिसंबर 1969 |
जन्म स्थान | अहमदाबाद |
शिक्षा | एलएलबी |
कॉलेज | गुजरात विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | कोदरभाई मकवाना |
माता का नाम | मणिबेन |
पत्नी का नाम | अंजना |
बच्चें | एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | प्लॉट नं. 69, हरिद्वार सोसाइटी, सतलुज होटल के पीछे, अमीन पेट्रोल पंप के पास, नरोदा अहमदाबाद गुजरात |
वर्तमान पता | 801, नर्मदा अपार्टमेंट बी.डी. मार्ग नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9327426074 |
ईमेल | dineshmakwana1612[at]gmail[dot]com |
दिनेश मकवाना का जन्म और परिवार (Dineshbhai Makwana Birth & Family)
दिनेश मकवाना का जन्म 16 दिसंबर 1969 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. दिनेश मकवाना के पिता का नाम कोदरभाई मकवाना था जबकि उनकी माता का नाम मणिबेन था.
दिनेश मकवाना का विवाह 20 फरवरी 1994 को अंजना से हुआ है. उनकी एक बेटी है. दिनेश मकवाना हिन्दू है और जाति से मकवाना (बुनकर) है. दिनेश मकवाना पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
दिनेश मकवाना की शिक्षा (Dineshbhai Makwana Education)
दिनेश मकवाना ने जनता गुजराती उच्चतर माध्यमिक एससी से एचएससी किया. बाद में वर्ष 1990 में वल्लभभाई कला कॉलेज रिलीफ रोड, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से स्नातक (BA) किया और फिर वर्ष 1994 में मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज रिलीफ रोड, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से एलएलबी किया. दिनेश मकवाना ने वकालत की पढाई के बाद प्रैक्टिस करना आरम्भ किया. बाद में वे राजनीति में आ गए.
दिनेश मकवाना का राजनीतिक करियर (Dineshbhai Makwana Political Career)
दिनेश मकवाना की राजनीति यात्रा तीन दशक से भी अधिक पुरानी है. वे 1987 में भाजपा में शमिल हुए थे. उसके बाद उनकी राजनीतिक गाड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी. इसी क्रम में दिनेश चार बार पार्षद और दो बार उप महापौर चुने गए. बाद में वे अहमदाबाद नगर निगम की कानूनी समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं और शहर में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख के पद पर भी वे आसीन रहे. पहली बार दिनेश नरोदा रोड वार्ड के अनुसचित जाति मोर्चा के प्रेसिडेंट चुने गए थे.
उसके बाद पहली बार 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश को अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (सुरक्षित) से अपना उम्मीदवार बनाया था. 18वीं लोकसभा चुनाव में दिनेश मकवाना का मुकाबला कांग्रेस के भरत मकवाना से था. यहां दो मकवाना का टक्कर था. पर आखिरकार कड़े टक्कर के बाद दिनेश की भारी बहुमत से जीत हुई.
चुनाव में दिनेश मकवाना 6,11,704 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भरत मकवाना को 3,25,267 ही मत प्राप्त हुए. दिनेश ने भरत को 2,86,437 वोटों के अंतर से पराजित की और अपना पहला चुनाव बड़ी आसानी से जीत लिया.
अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट परिसीमन के पहले अस्तित्व में नहीं था. यह सीट 2008 के परिसीमन के पहले अहमदाबाद लोकसभा सीट में ही शामिल था. पर परिसीमन के बाद वर्ष 2009 में अहमदाबाद लोकसभा सीट को दो भागो में बाट दिया गया. अहमदाबाद पूर्वी लोकसभा सीट और अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट. इनमें अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट सुरक्षित सीट है. इस तरह शहर से दो सांसद चुनकर संसद भवन पहुंचते है. इस सीट पर भाजपा की पकड़ मजबूत रही है. परिसीमन के बाद से लेकर अब तक यहां से भाजपा लगातार जीतती आ रही है. दिनेशभाई मकवाना से पहले यहां से भारतीय जनता पार्टी के किरीटभाई सोलंकी जीतते आ रहे थे. उनकी यहां से लगातार 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हुई थी और इस बार के लोकसभा के चुनाव में यहां से दिनेश मकवाना की जीत हुई है.
वर्तमान में, दिनेश मकवाना गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.
दिनेश मकवाना की संपत्ति (Dineshbhai Makwana Net Worth)
18वीं लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार दिनेश मकवाना की कुल संपत्ति 14.17 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 1.32 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको सांसद दिनेश मकवाना की जीवनी (Dineshbhai Makwana Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.