Chandrashekhar Azad Ravan Latest News – चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण भीम आर्मी प्रमुख है और वह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वर्तमान में वह अपनी ही पार्टी से एकलौते सांसद है. चंद्रशेखर आजाद ऐसे नेता है, जो प्रायः अपने विवादित बयानों और कार्यो के कारण देश के मीडिया में छाये रहे है. फिलहाल वह जिस बिषय को लेकर चर्चा में है, वह उनके चरित्र को लेकर है. उनपर स्विट्जरलैंड के जेनेवा में रहकर पढाई करने वाली स्कॉलर रोहिणी घावरी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इस लेख में हम आपको सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की जीवनी (Chandrashekhar Azad Ravan Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की जीवनी (Chandrashekhar Azad Ravan Biography in Hindi)
पूरा नाम | चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण |
उम्र | 39 साल |
जन्म तारीख | 3 दिसंबर 1986 |
जन्म स्थान | उत्तरप्रदेश के सहारनपुर |
शिक्षा | एलएलबी |
कॉलेज | हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | उत्तर प्रदेश के नगीना लोक सभा क्षेत्र से सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | आजाद समाज पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | गोवर्धन दास |
माता का नाम | कमलेश देवी |
पत्नी का नाम | वंदना कुमारी |
बच्चें | एक बेटा |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | गोवर्धन दास, 1143, छुटमलपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश |
वर्तमान पता | 94, नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9760606032 |
ईमेल | chandrashekharaazad77[at]gmail[dot]com |
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का जन्म और परिवार (Chandrashekhar Azad Ravan Birth & Family)
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 3 दिसंबर 1986 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर गाँव में हुआ था. चंद्रशेखर आजाद के पिता का नाम गोवर्धन दास है जबकि उनकी माता का नाम कमलेश देवी है. चंद्रशेखर के पिता गोवर्धन दास एक सरकारी स्कूल से रिटायर प्रिंसिपल है.
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का विवाह 22 अप्रैल 2020 को वंदना कुमारी से हुआ था. उन्हें एक बेटा है.
चंद्रशेखर आजाद (हिन्दू से) कन्वर्टेड बौद्ध है. चंद्रशेखर आजाद पर 36 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की शिक्षा (Chandrashekhar Azad Ravan Education)
चंद्रशेखर आजाद ने प्रारंभिक पढाई अपने गांव के स्कूल से की थी. बाद में आगे की पढाई सहारनपुर शहर से की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से एलएलबी की.
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का राजनीतिक करियर (Chandrashekhar Azad Ravan Political Career)
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने छात्र जीवन में ही राजनीति शुरू कर दी थी. चंद्रशेखर ने दलित और पिछड़ी जातियों से आने वाले कुछ छात्रों के साथ मिलकर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया था. पहली बार वे 18वीं लोक सभा के लिए उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (सुरक्षित) से निर्वाचित हुए.
वर्तमान में, चंद्रशेखर आजाद ‘आजाद समाज पार्टी’ से उत्तर प्रदेश के नगीना लोक सभा क्षेत्र से सांसद है.
रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर उर्फ रावण पर क्या आरोप लगाए
स्कॉलर रोहिणी घावरी ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर संगीन आरोप लगाया है. घावरी ने चंद्रशेखर पर आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने उनका और उनके जैसे अन्य लड़कियों का शारीरिक और मानसिक शोषण किया है. उनका कहना है कि चंद्रशेखर अपनी शादी की बात छिपाकर उनके साथ व अन्य लड़कियों के साथ धोखा किया है. रोहिणी ने दाबा किया है कि चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कई लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है. चंद्रशेखर पर आरोप लगाने वाली रोहिणी घावरी ने स्वीट्जरलैंड में पीएचडी की है. उन्हें भारत सरकार से एक करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी. पीएचडी करने के बाद घावरी फिलहाल वही कार्यरत है. रोहिणी बाल्मीकि समाज से आती है और वह संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए अपने भाषण से आम भारतियों के बीच प्रसंशा पा चुकी है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से किया था.
यूपी में सबसे अधिक आपराधिक मामले वाले सांसद हैं चंद्रशेखर उर्फ रावण
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण देश के उन नेताओ में आते है जिनपर सबसे अधिक संख्या में आपराधिक मामले दर्ज है. वेबसाइट myneta.info के अनुसार उनपर 36 आपराधिक मामले दर्ज है. चंद्रशेखर यूपी के वैसे सांसद है, जिनपर सबसे ज्यादा केस दर्ज है. उनपर कई संगीन मामले दर्ज है. चंद्रशेखर पर दर्ज मामले उन्हें यूपी के एक आपराधिक प्रवृति के नेता की श्रेणी में खड़ा करता है क्योंकि राज्य में उनसे अधिक किसी सांसद के इतने मामले दर्ज नहीं है.
चंद्रशेखर उर्फ रावण को सहारनपुर हिंसा की घटना के सिलसिले में गिरफ़्तार भी किया जा चुका है. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. मोदी सरकार ने जब नागरिकता संशोधन अधिनियम लाया था तब चंद्रशेखर ने CAA के विरुद्ध दिल्ली के जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक बिना अनुमति के विरोध मार्च निकालने की कोशिश की थी और राजधानी के माहौल को ख़राब किया था. बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और फिर वे कई दिनों तक जेल की हवा खाते रहे थे. पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण केवल आपराधिक मामलो के लिए ही नहीं जानें जाते है बल्कि वे विवादित बयान के लिए भी जानें जाते है.
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की संपत्ति (Chandrashekhar Azad Ravan Net Worth)
18वीं लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की कुल संपत्ति 39.86 लाख रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.
इस लेख में हमने आपको सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की जीवनी (Chandrashekhar Azad Ravan Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.