राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व गहलोत सरकार पर कसे जमकर तंज, सीकर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा- डोटासरा कहते हैं, पीएम मोदी केवल करते हैं मन की बात, लेकिन काम की बात नहीं, डोटासरा को ऐसा लगता होगा लेकिन डोटासरा आंखों पर पट्टी बांधे हुए और कान में ठूसे हुए हैं रुई, उनको यदि देश में नहीं दिखता बदलाव, तो उनको उदारता से एक अच्छे राजनेता की तरह इस हकीकत को स्वीकार कर लेना चाहिए कि उनकी पार्टी ने 55 साल राज किया, लेकिन उज्ज्वला योजना, बैंक के खाता खोलना जैसे नहीं कर पाए काम, कांग्रेस का अब दूर दूर तक नहीं दिखाई देता भविष्य, ऐसे में यह है उनके हताशा के बयान, वहीं गहलोत सरकार की योजनाओं पर तंज कसते हुए पूनिया ने कहा- 100 यूनिट फ्री बिजली योजना, 500 रुपए का गैस सिलेंडर सहित अन्य तमाम योजनाएं, क्या उस अबला के आंसू पहुंच देंगे ? जिसने साथ हुआ है बलात्कार, जिन परिवार के सदस्यों की हो रही है हत्या, क्या 500 रुपए का सिलेंडर लौटा देगा उनकी जिंदगी, राजस्थान का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा है कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ, राजस्थान में सत्ता के बदलाव के लिए जो मुद्दे कारक होंगे वह है कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों की कर्ज माफी, वहीं पूनिया ने पेपर लीक के मुद्दों पर कहा- राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की करतूत और काले कारनामों में सबसे कलंकित इतिहास में कोई बात लिखी जाएगी, तो वह राजस्थान के बेरोजगारों के सपने तोड़ने की लिखी जाएगी, इतने बड़े पैमाने पर प्रदेश में पहले कभी नहीं हुए पेपरलीक, सीएम गहलोत सरकार रिपीट होने के भाषण देते हो, लेकिन मुझे लगता है इस सरकार को राजस्थान का युवा ही कर देगा डिलीट