डान्स की मल्लिका ‘सरोज खान’ अलविदा – सोशल मीडिया की हलचल

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

Saroj Khan
Saroj Khan

पॉलिटॉक्स न्यूज. बॉलीवुड जिसके इशारों पर थिरकता था, डांस फ्लोर पर जिसका शरीर नहीं बल्कि उनका दिल और आत्मा नाचती है.. वो हैं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) जिनका शुक्रवार को दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया. वे 72 साल की थीं. उनका पार्थिव शरीर आज खाक-ए-सुपुर्द कर दिया गया. हंसमुख और काम के वक्त एकदम सख्त गुरु मानी जाने वाली सरोज खान कई दशकों से बॉलीवुड के स्टार्स को अपने इशारों पर थिरका रही हैं. देवदास उनकी काबिलेतारीफ फिल्मों में से एक रही जबकि माधुरी ​दीक्षित उनकी फेवरेट शिष्या. सरोज खान के दुनिया से रूकसत होने से बॉलीवुड खेमे में खासी मायूसी है. स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रार्थनाएं, हाथ जुड़े हैं, मन अशांत’.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1278880810246926337?s=20

सरोज खान के साथ अपने कुछ फोटोज शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, ‘अपनी दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से मैं टूट गई हूं. डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचाने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है. मैं आपको याद करूंगी. उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदनाएं हैं.’ #RIPSarojji

Patanjali ads

https://www.instagram.com/p/CCKsrQRnEHL/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपम खेर ने अपनी संवदेना व्यक्त करते हुए सरोज खान को डांस की मल्लिका बताया. अनुपम ने लिखा कि आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है. आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी. मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूंगा.

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1278879112627515394?s=20

अक्षय कुमार ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरोज खान ने डांस को इतना आसान बना दिया कि जैसे हर कोई डांस कर सकता है. इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ा नुकसान है.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1278877979842457601?s=20

फरहा खान ने कहा कि आप मेरे और कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा थे. सभी गानों के लिए धन्यवाद.

https://twitter.com/TheFarahKhan/status/1278887167742275585?s=20

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा कि सरोज खान हमारे साथ नहीं हैं, इस दुखद खबर के साथ नींद खुली. फिल्म उद्योग की सबसे प्रतिभाशाली और ट्रेंड सेंटर कोरियोग्राफर सरोज खान..हम आपको याद करेंगे.

https://twitter.com/imbhandarkar/status/1278887275334529025?s=20

एक्ट्रस रकुल सिंह ने कहा कि आपके ग्रेस और भारतीय सिनेमा में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

एक्टर नील नितिन मुकेश ने सरोज खान के लिए कहा कि यह सुनकर वाकई दुख हुआ कि सरोज खान जी अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका अनुग्रह, उनकी सादगी उसकी प्रतिष्ठित चाल और उनकी विरासत अमर है.

https://twitter.com/NeilNMukesh/status/1278877231612387328?s=20

अभिषेक बच्चन ने सरोज खान को याद करते हुए कहा कि मेरा पहला गाना और उसके बाद कई गाने सरोज जी ने कोरियोग्राफ किए. उन्हें याद करूंगा.

https://twitter.com/juniorbachchan/status/1278912119472156672?s=20

एक्ट्रस सनी लिओनी ने सरोज खान के लिए लिखा, ‘एक खूबसूरत गुरु ने मुझे भारतीय लोक नृत्य की कुछ मूल बातें सिखाने की कोशिश की. मैं हमेशा उनके वीडियो को सीखने की कोशिश करती हूं.’

वहीं संजय दत्त ने ने कहा कि इस खबर ने मुझे काफी दुखी किया क्योंकि सरोज जी केवल एक किंवदंती नहीं थे, बल्कि एक विनम्र इंसान भी थीं. हमने एक खूबसूरत रिश्ता साझा किया और एक साथ कई फिल्मों में काम किया. फिल्मी ​दुनिया में उनका योगदान अपूरणीय है क्योंकि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जो उनकी तरह नाच सके.’

बता दें, 71 साल की सरोज खान ने केवल 3 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया था. इसके बाद 50 के दशक में उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में नई पारी की शुरुआत की. इसके बाद वे असिस्टेंट डायरेक्टर बनीं और 1974 में आई फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से उन्हें बतौर स्वतंत्र कोरियोग्राफर पहला ब्रेक मिला. अपने करियर में उन्होंने 2 हजार से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया, जिसके चलते कोरियोग्राफी के मामले में उन्हें ‘मदर ऑफ डांस’ भी कहा जाता है. उन्होंने आखिरी बार 2019 की फिल्म ‘कलंक’ के गाने ‘तबाह हो गए…’ में माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था.

Leave a Reply