मंत्री दिलावर के ‘मैं गौशालाओं के ख‍िलाफ’ वाले बयान पर जूली का तंज, कहा- तो यह स्पष्ट हो जाता है कि…

tikaram jully big statement
tikaram jully big statement

राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर बयान पर कसा तंज, बीजेपी नेता मदन दिलावर के मैं गौशालाओं के ख‍िलाफ हूं वाले बयान पर टीकाराम जूली ने कहा- गौमाता का अपमान, कब तक सहेगा राजस्थान? गौमाता के नाम पर वोट, असलियत में गौशालाओं के विरोध में भाजपा, यही है भाजपाइयों का असली चेहरा, गौसेवा की आड़ में राजनीति करने वाली भाजपा की असलियत अब खुद उनके राजस्थान सरकार के तीन मंत्री ( श्री मदन दिलावर, श्री अविनाश गहलोत और श्री ओटाराम देवासी) ही उजागर कर रहे हैं, भाजपा के मंत्री खुलेआम कह रहे है की भाजपा मैं (मंत्री) गौशाला के खिलाफ हूं, कांग्रेस नेता आगे कहा- जब भाजपा के मंत्री ही गौशालाओं के विरोध में बयानबाज़ी करें, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि “गौसेवा” भाजपा के लिए महज एक चुनावी हथियार है, न कि आस्था या संवेदनशीलता का विषय, यह भाजपा का दोहरा चरित्र है, जो गौमाता की सेवा के नाम पर किए जा रहे राजनीतिक ढोंग को उजागर कर रहा है, यह जनता सब देख रही है भाजपाइयों ….

Google search engine