महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को CBI ने भेजा समन, 14 अप्रैल को होगी पूछताछ: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच CBI की एंट्री से गरमाई सियासत, वसूली के आरोपों के चलते अपनी कुर्सी गंवाने वाले अनिल देशमुख को CBI ने भेजा समन, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की और से लगाए गए आरोपों के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूरे मामले की CBI जांच के दिए थे आदेश, 14 अप्रैल को अनिल देशमुख से सीबीआई करेगी पूछताछ, NCP नेता नवाब मालिक ने बताया कि देशमुख को जो सीबीआई का समन प्राप्त हुआ है वे निश्चित तौर पर CBI कार्यालय जाएंगे और जांच में करेंगे पूरा सहयोग, हमें पूरी उम्मीद है कि उन्होंने नहीं किया कोई गलत काम

अनिल देशमुख को CBI ने भेजा समन
अनिल देशमुख को CBI ने भेजा समन
Google search engine