कॉल रिकॉर्ड मामले में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज, एसपी को दी थी कश्मीर में ट्रांसफर की धमकी

वायरल वीडियो में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऑफिस से किए गए सभी फोन कॉल्स का रिकॉर्ड है, बयान पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस किया दर्ज, अभिषेक बनर्जी ने कसा तंज- जासूसी कराने के बावजूद बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के अपमान से अपना चेहरा नहीं बचा पाए शाह, कृपया 2024 में बेहतर संसाधनों के साथ आएं

शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया केस दर्ज
शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया केस दर्ज

Politalks.News/WestBengalPolitics. इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाईवेयर द्वारा देश की प्रमुख हस्तियों की जासूसी मामले में पूरे देश की सियासत अपने उफान पर है. मोदी सरकार भले ही इसे बेबुनियाद बता चुकी हो लेकिन विपक्ष इस मामले में पूरी तरह से सरकार पर हावी है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की ओर से किए गए एक दावे को पेगासस जासूसी कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, 35 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऑफिस से किए गए सभी फोन कॉल्स का रिकॉर्ड है. शुभेंदु अधिकारी के इस दावे को अब पेगासस जासूसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. अब शुभेंदु अधिकारी के इस कथित दावे के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बंगाल पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी के ‘कॉल रिकॉर्ड’ वाले बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. इस मामले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट और आधिकारिक सिक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

दरअसल, 35 सेकंड के इस वायरल वीडियो में शुभेंदु अधिकारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘चाची‘ और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी को ‘भतीजा‘ कहते हुए सुना जा सकता है. शुभेंदु अधिकारी ने मदिनापुर एसपी को ट्रांसफर की चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई. वीडियो के अनुसार अधिकारी ने पूर्वी मिदनापुर के एसपी अमरनाथ से कहा कि, ‘आप कुछ ऐसा मत करो कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग या बारामुला में ड्यूटी करना पड़े.’ शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार झूठे और मनगढ़ंत केस में फंसा रही है. शुभेंदु अधिकारी ने एसपी को चेताते हुए कहा कि, ‘मेरे पास उन सभी कॉल की डिटेल है जो अभिषेक बनर्जी के ऑफिस से आपको की गई है. अगर आपको राज्य सरकार का समर्थन हासिल है तो मुझे केंद्र का है. यह समझने की भूल ना करें कि भाजपा कमजोर है.’

यह भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश में ‘हाथ’ को चाहिए किसी का ‘साथ’!, ‘भूतकाल’ के अनुभव से ‘धर्मसंकट’ में बहनजी!

यहां आपको बता दें कि कितारपोलिन चोरी केस में शुभेंदु अधिकारी अपराधिक साजिश के आरोपी हैं और 2018 में उनके सिक्योरिटी गार्ड का मर्डर केस भी उन लर चल रहा है. सीआईडी इस मर्डर केस की जांच कर रही है. इसी को लेकर शुभेंदु का गुस्सा पुलिस पर फूटा और पुलिस जांच से नाराज होकर बंगाल पुलिस को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.

सोमवार सुबह का बताए जा रहे इस वीडियो में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने क्या सोच कर यह बयान दिया था या इसमें कितनी सच्चाई है कि उनके पास अभिषेक बनर्जी के कॉल रिकार्ड्स हैं, लेकिन अधिकारी के इस बयान को अब पेगासस जासूसी कांड से जोड़ा जा रहा है. टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और हिरासत में पूछताछ की जानी चाहिए. अधिकारी ने साबित कर दिया है कि अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों की जासूसी करने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया जाता था. यह एक जघन्य अपराध है, केंद्र अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है.

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस के आरोप और BJP के प्रत्यारोप के बीच अमित शाह ने समझाई क्रोनोलॉजी

बता दें कि इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर से भारत में कथित तौर पर 300 से ज्यादा हस्तियों के फोन हैक करने की बात कही जा रही है. जिन लोगों के फोन टैप किए गए उनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद सिंह पटेल, पूर्व निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा, ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर सहित कई पत्रकार भी शामिल हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और रिपोर्ट जारी होने की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में और बढ़ेगा ‘पंगा’, कौन होगा अगला मुखिया ‘महाराजा’ या ‘खिलाड़ी’?

वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जासूसी के आरोपों को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि अमित शाह, जासूसी कराने के बावजूद बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के अपमान से अपना चेहरा नहीं बचा पाए. बनर्जी ने अमित शाह का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अच्छी तरह से तैयार होकर वापस आएं. बता दें, अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया था कि, ‘श्री अमित शाह ईडी, सीबीआई, एनआईए, आईटी, ईसीआई, धनबल और पेगासस जैसे भाजपा के सहयोगी दलों के बावजूद बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अपना चेहरा नहीं बचा सके. कृपया 2024 में बेहतर संसाधनों के साथ आएं.’

Leave a Reply