नकल करते पकड़ी गई कैबिनेट मंत्री की पोती! तो बेनीवाल ने दिया ये बड़ा बयान

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान की भजनलाल सरकार में विधि मंत्री पर लग रहे गंभीर आरोप, परीक्षा में नकल कराने का मामला सेटल कराने का लगाया आरोप, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार में राजस्थान सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल पर जड़े गंभीर आरोप, नकल करने वाली विद्यार्थी मंत्री की पोती होने का किया बड़ा दावा, अपने पद के प्रभाव से नियम विरुद्ध कार्य करवाने एवं भ्रष्टाचार करने के लगाए आरोप, हनुमान बेनीवाल ने कहा, ‘राजस्थान पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल पहले अपने पद के प्रभाव से खुद के बेटे को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाते है, जन – विरोध के बाद बेटे को AAG पद से त्याग पत्र दिलवाते है और उसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड का सरकारी अधिवक्ता बनाते है तथा आज जोगाराम जी की पौत्री जोधपुर स्थित MBM इंजीनियरिंग कॉलेज (MBM यूनिवर्सिटी) में जब नकल करते पकड़ी जाती है और मंत्री जी लग जाते है मामला सेटलमेंट करवाने, बोले सांसद बेनीवाल – जो मंत्री अपने पद के प्रभाव से नियम विरुद्ध कार्य करवाने में माहिर हैं तथा जिनके आचरण में ही भ्रष्टाचार झलकता है उनसे राजस्थान के युवाओं को न्याय की अपेक्षा नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाए जाने की मांग की नागौर सांसद ने

Google search engine