Politalks.News/REETPaperLeak. REET पेपर लीक मामले को लेकर मरुधरा की सियासत गरमाई हुई है. सदन से लेकर सड़क तक भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मंगलवार को भाजपा ने REET पेपर लीक मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में विधानसभा घेराव कूच किया. जिसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी और बड़े नेता जुटे. हालांकि, भाजपा मुख्यालय से शुरू हुआ भाजपा के पैदल मार्च को पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल पर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई और पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को पैर में चोट भी लगी. सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘अगर कांग्रेस सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई तो भाजपा की सरकार बनने पर सीबीआई से जांच करायेंगे.’
REET परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग को लेकर (REET Paper Leak Case) मंगलवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया. हालाँकि पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को 22 गोदाम सर्किल के पास ही रोक लिया गया. विधानसभा घेराव कूच में सतीश पूनियां, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित लगभग 68 विधायक, 15 से अधिक सांसद व प्रदेश पदाधिकारियों ने एक साथ गिरफ्तारियां दी.
यह भी पढ़े: CM गहलोत ने पानी पी-पीकर लिया BJP को आड़े हाथ, गजेंद्र-मेघवाल पर निशाना तो REET पर दिया जवाब
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक अंतिम सांस तक लडे़गी, जिससे राजस्थान के लाखों युवाओं को न्याय मिल सकेगा. पूनियां ने कहा कि, ‘एसओजी स्टेट की एजेन्सी होने के कारण मंत्री व मुख्यमंत्री से पूछताछ नहीं कर सकती, इसलिए भाजपा सीबीआई जांच की मांग कर रही है. रीट का पेपर गहलोत सरकार के संरक्षण में लीक हुआ है, यह इससे स्पष्ट हो रहा है कि रीट पेपर आयोजन की जिम्मेदारी कई जिलों में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुडे़ हुए लोगों को दी गई, 36 से अधिक गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रदीप पाराशर भी इसी सर्किल से जुड़ा हुआ है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजीव गांधी स्टडी सर्किल सर्किल के चेयरमैन हैं व इनकी सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग इस सर्किल के कॉ-कोर्डिनेटर हैं. हमारी मांग है कि युवाओं को नौकरी देने के लिए राज्य सरकार भर्तियों की संख्या बढ़ाकर भर्तियां पूरी करे और रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच हो, जिससे इस घोटाले का खुलासा होने से बडे मगरमच्छों को जेल में डाला जा सके और राजस्थान के युवाओं को न्याय मिल सके. कांग्रेस सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई तो भाजपा की सरकार बनने पर सीबीआई से जांच करायेंगे.’
यह भी पढ़े: ED वालों हिम्मत हो तो आओ मेरे घर, मैं हूँ नंगा आदमी, दिल्ली जाओ या बाइडेन के पास, छोडूंगा नहीं- राउत
इस दौरान प्रदेश भजापा प्रभारी अरूण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भर्तियों में घोटाला, पेपर चोरी होना, इंटरव्यू में अपनों के नम्बर बढ़वाना इन सब में कांग्रेस सरकार की संलिप्तता है. रीट का पेपर सिर्फ लीक ही नहीं हुआ, कांग्रेस सरकार के संरक्षण में चोरी हुआ है और यह भी माना जा रहा है कि करीब 500 करोड़ से अधिक का यह महाघोटाला है, जिसकी सीबीआई जांच से पूरा खुलासा हो सकेगा और दोषियों को सजा मिल सकेगी.
अरूण सिंह ने कहा कि, ‘गहलोत सरकार रीट घोटाले की सीबीआई जांच नहीं कराती है तो भाजपा की सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करवाकर राजस्थान के लाखों युवाओं को न्याय देने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि 2023 में तीन-चौथाई बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी, यह प्रदेश का किसान और युवा अभी से तय कर चुका है कि भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड फेकेंगे. 2018 में किसान कर्जमाफी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने तीन साल में भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, न ही भर्तियां पूरी की और कानून व्यवस्था के इतने बुरे हालत है कि प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.’
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि, ‘रीट पेपर लीक से न केवल प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ अन्याय हुआ है, बल्कि इनसे जुड़े हुए करोड़ों परिवार भी प्रभावित हुए हैं. शिक्षा संकुल के स्ट्रॉग रूम से पेपर कैसे चोरी हुआ, राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए व्यक्ति प्रदीप पाराशर को स्ट्रॉग रूम की चाबी किसके कहने पर दी गई और किसके कहने पर शिक्षा संकुल से पेपर चोरी हुए? इस सभी बातों का खुलासा सीबीआई जांच से ही संभव है, क्योंकि एसओजी न तो गोविन्द डोटासरा व सुभाष गर्ग और न ही मुख्यमंत्री आवास में घुसकर मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकती है.
कटारिया ने कहा कि, ‘यह कोई छोटा घोटाला नहीं है, स्वयं कांग्रेस सरकार के संरक्षण में कई कोचिंग संस्थानों के माध्यम से कई सौ करोड़ का बडा घोटाला है जिसका पर्दाफाश सीबीआई ही कर सकती है, जैसे हरियाणा में भर्ती घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री को जेल जाना पडा और यहां भी सीबीआई जांच हो गई तो सरकार में बैठे बडे लोग भी जेल जायेंगे.’ वहीं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार का चरित्र महाघोटाला सरकार हो चुका है, जिसमें रीट पेपर लीक सहित तमाम भर्तियों के पेपर लीक हुए, जो प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा अन्याय है.’
यह भी पढ़े: जो भी बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं, चाहे आपको अच्छा लगे या खराब, नहीं कर सकता झूठे वादे- राहुल
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘भाजपा रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरे राजस्थान में डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में लगातार आंदोलन कर रही है और विधानसभा में गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में आवाज बुलंद कर रही है. इस मामले की सीबीआई जांच के लिए भाजपा पूरी ताकत के साथ सड़क से सदन तक लड़ाई लड रही है और आगे भी इसी तरह बडे आंदोलन करने पडे तो भाजपा पीछे नहीं हटेगी.’ इससे पहले विधानसभा कूच के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जब बेरिकेटस पर चढे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके एक पैर में गंभीर चोट आ गई. इलाज कर डॉक्टरों ने स्वाथ्य कारणों से सतीश पूनियां को कुछ दिन आराम की सलाह दी है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन चलाई, धक्का-मुक्की की, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई.