50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को… -तेजस्वी यादव का करारा जवाब

tejashwi yadav big statement
tejashwi yadav big statement

बिहार की सियासत से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बयानबाजी हुई तेज, PM मोदी की माँ को गाली देने के मामले को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और राजद पर है हमलावर, वही अब RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा- किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए, हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है, लेकिन 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए, मुझे भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां सदन में दी,भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान लाइव कैमरे पर करते हैं, प्रधानमंत्री इतने दिनों से विदेश में थे यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे

Google search engine