कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस संगठन में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, जल्द ही कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और कई प्रदेश इकाइयों में दिख सकता है फेरबदल, सूत्रों के अनुसार जल्द के सी वेणुगोपाल की होगी महाचसिव पद से छुट्टी, पार्टी सूत्रों की माने तो संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को महासचिव पद से हटा कर कहीं और किया जाएगा एडजस्ट, केसी वेणुगोपाल को जनवरी, 2019 में बनाया गया था संगठन महासचिव,वह वर्तमान में केरल से है सांसद, कई राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद केसी वेणुगोपाल की भूमिका पर भी उठते है सवाल, लेकिन कुछ सियासी पंडितों का मानना है की पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल अपने पद पर अभी कुछ महीनो तक और बने रहेंगे, ऐसे में अब सवाल यह है कि केसी वेणुगोपाल के बाद कांग्रेस आलाकमान किस नेता को बनाएगा संगठन महासचिव? हिंदी बेल्ट में कांग्रेस की हालत है खरब तो माना जा रहा है की हिंदी बेल्ट से कोई हो सकता है संगठन महासचिव, वही तमिलनाडु के एक सांसद को भी संगठन महासचिव का पद दिया जा सकता है
यह भी पढ़े: हरियाणा के बाद राजस्थान कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव! सचिन पायलट को सौंपी जा रही है कमान?
यह भी पढ़े: रंधावा का डोटासरा को निर्देश, इन नेताओं पर तुरंत लिया जाए एक्शन! देखें पूरी खबर



























