रंधावा का डोटासरा को निर्देश, इन नेताओं पर तुरंत लिया जाए एक्शन! देखें पूरी खबर

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को दिया बड़ा निर्देश, बूथ लेवल एजेंट की सूची नहीं भेजने वाले नेताओं को तुरंत जारी करें नोटिस, लिखित में ऐसे नेताओं से मांगी जाए सफाई, बता दें कई विधानसभा से अभी तक प्रदेश नेतृत्व के पास नहीं आई BLA की पूरी सूची, दानिश अबरार, रतन देवासी जैसे दिग्गज नेताओं ने नहीं भेजे नाम, ऐसे में अब प्रभारी रंधावा ने ने गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर बाकायदा ऐसे नेताओं को तुरंत नोटिस जारी करने के दिए निर्देश, प्रभारी रंधावा ने लिखा- आपसे अनुरोध है कि संबंधित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें लिखित में देरी का कारण बताने का निर्देश दिया जाए, इसके अतिरिक्त, कृपया सभी जिम्मेदार नेताओं को बीएलए नियुक्तियों को अविलंब पूरा करने के सख्त निर्देश जारी करें, पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह कार्य जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना आवश्यक है, इस मामले में आपके तत्काल ध्यान और कार्रवाई की अत्यधिक सराहना की जाएगी

यह भी पढ़े: हरियाणा के बाद राजस्थान कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव! सचिन पायलट को सौंपी जा रही है कमान?

g2tzaxaxsaaccdn
g2tzaxaxsaaccdn
Google search engine