‘Bechendra Modi’ ने एयर इंडिया, बीपीसीएल के बाद देश तक को बेच दिया…

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

Bechendra Modi
Bechendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव दंगल के अलावा भी हर जगह एक दूसरे के निशाने पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे पर तीखे वार करने से नहीं चूकते. इसी कडी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक नए नाम से पुकारा. वो है ‘बेचेंद्र मोदी’ (Bechendra Modi). सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘बेचेंद्र मोदी (Bechendra Modi) देश के PSUs को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदर बांट कर रहा है जिसे देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है.’

यह भी पढ़ें: मोदी ने की मामल्लापुरम बीच पर की सफाई या ​नौटंकी, सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल इस फोटो में मोदी को एयर इंडिया, BPCL और उसके बाद देश को बेचते हुए दिखाया गया है. आगे राहुल ने कहा, ‘ये लाखों PSU कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है. मै इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं.’

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के समर्थकों के ट्वीट आने शुरू हो गए हैं. अधिकतर लोगों ने राहुल के समर्थन में ट्वीट पोस्ट किए. एक यूजर ने लिखा, ‘पूरा देश ही बेचकर मानेंगे मोदी कुछ नहीं छोड़ेंगे 42000 होमगार्डों को योगी जी ने उनके हाथ में कटोरा पकड़ा दिया नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.’

एक यूजर ने कहा, ‘लोग​ चिल्ला रहे हैं लाल किला बेच दिया, एयरपोर्ट बेच दिया, तो क्या हुआ. चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई, ईडी और मीडिया तो खरीद लिया.’

अन्य यूजर ने राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है​ कि जो आपने कहा, वो सब सच होते जा रहा है.

एक यूजर ने मोदी को कलयुग का श्रवण कुमार बताया है.

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ‘जब मैं छोटा था तो ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर चाय बेचता था. अब मैं बूढ़ा हो गया तो ट्रेन और प्लेटफॉर्म बेच रहा हूूं.’

एक यूजर ने मोदी के एक पोस्टर शेयर करते हुए मोदी को आरबीआई, रेल, एयरपोर्ट और पीएसयू को बेचते हुए दिखाया है.

Leave a Reply