Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीअविनाश गहलोत की जीवनी | Avinash Gehlot Biography in Hindi

अविनाश गहलोत की जीवनी | Avinash Gehlot Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Avinash Gehlot Latest News – राजस्थान बीजेपी में आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े कई नेता है जो प्रदेश में संघठन व सरकार में बड़े पदों पर आसीन है. उनमे एक नेता अविनाश गहलोत भी हैं, जो 2018 से लगातार विधान सभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. अविनाश ने 2010 में भारतीय जनता पार्टी ज्यॉइन की थी और फिर लगातार पार्टी संगठन के लिए काम करते रहे. बाद में पार्टी ने उन्हें जैतारण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी की उम्मीदों पर लगातार खरे भी उतरे. उन्होंने जैतारण विधानसभा सीट से 2018 और 2023 दोनों ही चुनावों में जीत हासिल की. पर क्या आप जानते हैं, राजस्थान की जैतारण विधानसभा सीट प्रदेश की उन सीटों में आती हैं, जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सबसे ज्यादा पकड़ हैं और पार्टी यहाँ लगभग 30 वर्षो से जीतती आ रही हैं. यही से अविनाश गहलोत ने भी जीत दर्ज की, जो प्रदेश की भजन लाल शर्मा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं.  इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत की जीवनी (Avinash Gehlot Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अविनाश गहलोत की जीवनी (Avinash Gehlot Biography in Hindi)

पूरा नाम अविनाश गहलोत
उम्र 42 साल
जन्म तारीख 09 दिसंबर,1981
जन्म स्थान जैतारण, ब्यावर, राजस्थान
शिक्षा स्‍नातकोत्तर
कॉलेज महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर
वर्तमान पद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, वकील
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री नाथूराम गहलोत
माता का नाम श्रीमती पाना देवी
पत्नी का नाम श्रीमती मीरा गहलोत
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता आकेलिया फार्म हाउस, जैतारण, पाली-306302
वर्तमान पता 383, सिविल लाईन्‍स, जयपुर 82/बी-403, अरावली एनक्‍लेव, पटेल मार्ग, सेक्‍टर-8, मानसरोवर, जयपुर
फोन नंबर 9950102473
ईमेल gehlotavi53[at]gmail[dot]com

अविनाश गहलोत का जन्म और परिवार (Avinash Gehlot Birth & Family)

अविनाश गहलोत का जन्म 25 दिसंबर 1957 को राजस्थान के खींवसर में हुआ था. इनके पिता का नाम ओंकार सिंह और माता का नाम स्नेहलता देवी है. खींवसर ने 25 फरवरी 1982 को प्रीति कुमारी से शादी की. जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है. अविनाश गहलोत जाति से राजपूत है. अविनाश गहलोत मूलतः नागौर (खींवसर किला) से आते है. वही उनका महलनुमा स्थायी आवास है. खींवसर पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.

अविनाश गहलोत की शिक्षा (Avinash Gehlot Education)

अविनाश गहलोत ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर, राजस्थान से स्नातक किया जबकि वर्ष 2016 में बीजेएस रामपुरिया कॉलेज बीकानेर, राजस्थान के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी किया.

अविनाश गहलोत का शुरूआती जीवन (Avinash Gehlot Early Life)

अविनाश गहलोत कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है. उन्होंने आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की सदस्यता ली थी. संघ की सदस्यता लेकर वो स्वयं सेवक बन गए और बाद में एबीवीपी में भी शामिल हो गए थे. बाद में जीविकापार्जन के लिए अविनाश गहलोत ने व्यापार करना आरम्भ किया और वो टेक्सटाइल व्यापारी बन गए. वह रेडीमेड के कपड़ो का व्यापार भी किया. पर इसके साथ ही अविनाश गहलोत ने वकालत की पढाई की थी और इस कारण उन्होंने वकालत को अपना पेशा बनाया. पर उनके मन में नेता बनने की इच्छा थी. इसी इच्छा को पूरा करने के लिए अविनाश भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ गए.

अविनाश गहलोत का राजनीतिक करियर (Avinash Gehlot Political Career)

अविनाश गहलोत की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2010 से शुरू हुई. सन 2010 वे भारतीय जनता पार्टी ज्यॉइन कर ली थी. पार्टी ने उन्हें व्यवस्था सम्बन्धी काम दे दिया.  हालांकि 2010 अविनाश नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा पर पराजय हाथ लगी.

बाद में उनकी रूचि राजनीति में बढ़ती चली गई. वह कांग्रेस के विरुद्ध बोलते थे. पार्टी ने उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें वर्ष 2013 में राजस्थान के जैतारण विधानसभा चुनाव क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बना दिया. इसके बाद वर्ष 2014 में वह राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा युवा मोर्चा का सदस्य बन गए. जबकि वर्ष 2016 में भाजपा के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बन गए. बाद में वर्ष 2018 में वह भारतीय जनता पार्टी के जैतारण विधान सभा के नमो एप के संयोजक बन गए. उसी वर्ष राजस्थान विधान सभा का भी चुनाव होना था और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जैतारण विधान सभा से टिकट दिया. उसके बाद वे पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और फिर किस्मत ने उनका साथ दिया. वे पार्टी के विश्वास पर खरे उतरे और उनकी जीत हो गई.

इस चुनाव में अविनाश गहलोत ने कांग्रेस के दिलीप चौधरी को 12,188 वोटो से पराजित किया. इस चुनाव में अविनाश को 65,607 तो दिलीप चौधरी को 53,419 वोट पड़े. जीत के बाद वे पहली बार वर्ष 2018 में जैतारण से विधायक चुनकर जयपुर विधानसभा पहुंचे.

जैतारण विधान सभा क्षेत्र पहले राजस्थान के पाली जिले में पड़ता था पर अब यह ब्यावर जिले का हिस्सा है. इस क्षेत्र में सीमेंट की बड़ी बड़ी फैक्टरियां स्थापित है.  इससे पहले 2013 में जैतारण विधानसभा सीट पर बीजेपी का ही अधिकार था और वहा से सुरेंद्र गोयल विधायक थे.

जब राजस्थान में 2023 का विधान सभा चुनाव हुआ तब एक बार फिर से पार्टी ने अविनाश गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार फिर से अविनाश पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र गोयल को लगभग चौदह हजार वोटो से पराजित किया. इस चुनाव में अविनाश को 66,277 मत पड़े तो कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र गोयल को 52,751 मत पड़े. जैतारण विधान सभा क्षेत्र, राजस्थान में बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पार्टी यहाँ तीन दशक में केवल एक बार छोड़कर लगातार जीत रही है.

2023 राजस्थान विधान सभा में पार्टी की जीत के बाद अविनाश गहलोत को भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल में स्थान मिला और उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया.

वर्तमान में अविनाश गहलोत राजस्थान के जैतारण विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं एवं प्रदेश की भजन लाल शर्मा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के पद पर आसीन हैं.

अविनाश गहलोत की संपत्ति (Avinash Gehlot Net Worth)

2023 विधानसभा चुनाव के समय अविनाश गहलोत के द्वारा घोषित चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति 1,26,76,390 करोड़ है. इसके साथ ही उनपर 24,22,048  लाख का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की जीवनी (Avinash Gehlot Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img