Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कार से निकलते ही ASI ने मारी थी स्वास्थ्य मंत्री को गोली,...

कार से निकलते ही ASI ने मारी थी स्वास्थ्य मंत्री को गोली, ईलाज के दौरान हुई नव किशोर दास की मौत

Google search engineGoogle search engine

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास का इलाज के दौरान हुआ निधन, झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने ही रविवार को नब किशोर दास को मारी थी गोली, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को गोली मारे जाने की घटना का वीडियो आया सामने, वीडियो में हमलावर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) तो नहीं दिख रहा मगर यह साफ तौर पर नजर आता है कि उन्हें बेहद करीब से मारी गई थी गोली, मंत्री नव किशोर दास जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलते हैं, हेल्थ मिनिस्टर के सपोर्टर्स उस वक्त लगा रहे थे जिंदाबाद के नारे, उसी समय गोलीबारी की सुनाई देती है आवाज, गोली लगने के बाद वह वापस बैठ जाते हैं अपनी सीट पर, उनके सीने से खून बहने लगाता है जिसे वह अपने हाथ से दबाए हुए आते हैं नजर, झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर शहर में दोपहर करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई यह घटना, जब एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे नव किशोर दास, घटना में गम्भीर घायल हुए मंत्री जी ले जाया गया पास के अस्पताल, जहां ईलाज के दौरान मंत्री नव किशोर दास ने तोड़ दिया दम, वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और कर दिया पुलिस के हवाले, एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए शुरू हुई जांच

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img