राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में चिकित्सकों के बीच पहुंचे. यहां सीएम गहलोत अचानक से चिकित्सकों से डॉक्टर्स पर बनी एक फिल्म का नाम पूछने लगे. तब चिकित्सकों ने फिल्म का नाम बताया ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’. दरअसल मुख्यमंत्री गांधी जयंती पर आयोजित एक प्रोग्राम में एसएमएस सभागार में चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि कई बार अस्पताल परिसर में कुछ गलत प्रवृति के लोग आ जाते हैं जिनकी वजह से अव्यवस्था फैल जाती है लेकिन चिकित्सक हड़ताल जैसे कदम न उठाएं ताकि मरीजों को तकलीफ हो. वे सरकार का विरोध काली पट्टी बांधकर भी कर सकते हैं. सरकार ने आपका हर बार ध्यान रखा है और आगे भी रखती रहेगी लेकिन मरीज की जान के साथ खिलवाड़ न करने का प्रयास करते रहे. इस मौके पर उनके चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा और यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: पायलट ने गहलोत पर कसा तंज- ‘राजस्थान में 5 उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं’

Leave a Reply