गहलोत सरकार का हिंदू त्योहारों पर रोक लगाना नहीं करेंगे बर्दाश्त- करौली दौरे पर मैडम राजे की चेतावनी

करौली जिले के दौरे पर रहीं मैडम राजे ने जहां दंगा प्रभावित इलाके का दौरा किया तो वहीं दंगों के दौरान घायल हुए पीड़ितों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी, कैला देवी माता के दर्शन किए तो वहीं मुंडिया जाकर दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया, चार जिंदगियां बचाने वाले नेत्रेश तारीफ की तो कलेक्टर-एसपी को दी नसीहत

'भाजपा धर्म की नहीं कर्म की करती है राजनीति'
'भाजपा धर्म की नहीं कर्म की करती है राजनीति'

Politalks.News/Rajasthan/MadamRaje. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे आज करौली जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान मैडम राजे ने जहां दंगा प्रभावित इलाके का दौरा किया तो वहीं दंगों के दौरान घायल हुए पीड़ितों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. इसके साथ ही कैला देवी माता के दर्शन किए तो वहीं मुंडिया जाकर दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं करौली में दंगा प्रभावित घटना स्थल का दौरा करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों के बातचीत के दौरान गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम मैडम राजे ने कहा कि प्रशासनिक आदेशों के माध्यम से राज्य की गहलोत सरकार ने हिंदू त्योहारों पाबंदी लगा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

समय हमेशा एक सा नहीं रहता- मैडम राजे
वहीं दंगा प्रभावित इलाके के दौरे सेलौटने के बाद मैडम राजे ने करौली कलेक्टर और एसपी को बुलाकर अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन ढंग से करने की नसीहत दी और हुए कहा कि, ‘याद रखना समय एक सा नहीं रहता है. ऐसी ग़लतियो का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है. जिस तरह से आपने लोगों के साथ अन्याय किया है, उसे भूला नहीं जा सकता. यह टोटली पुलिस व राज्य सरकार का फ़ेल्योर और षड्यंत्र है.’ पूर्व सीएम मैडम राजे ने निर्देशित करते हुए कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाये और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फँसाया जाये.

Vasundhara Raje 01
Vasundhara Raje 01

यह भी पढ़े: अपनी जान की बाजी लगाने वाले सीएचए को नौकरी से ना निकाले सरकार, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन- किरोड़ी

करौली में कांग्रेस ने लगवाई है आग
वहीं सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मैडम राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जी कहते है कि भाजपा के शीर्ष नेता आग लगाने का काम करते हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का तो एक ही लक्ष्य है सबका साथ और सबका विकास. सरकार आपकी, पुलिस आपकी और प्रशासन आपका तो फिर दोष भाजपा पर क्यों? सच तो यह है कि यह आग करौली में कांग्रेस ने लगवाई है.

Vasundhara Raje 02
Vasundhara Raje 02

भाजपा धर्म की नहीं कर्म की करती है राजनीति
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है, जबकि भाजपा तो कर्म की राजनीति करती है. करौली कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति कारण ही जला. नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभा यात्रा पर षड्यन्त्र पूर्वक पथराव किया गया. जिन्होंने प्राण घातक हमला किया उन पर भी वही धाराएं और जो घायल हुए उन पर भी वही धाराएं, इस सरकार का यह कैसा न्याय है? मैडम राजे ने कहा कि यदि शोभा यात्रा से पहले ही प्रशासन सतर्कता बरतता, तो यह घटना टल सकती थी. करौली से कई लोग पलायन कर गये हैं और कई लोग दहशत में जी रहें हैं.

Vasundhara Raje 03
Vasundhara Raje 03

यह भी पढ़े: …मौलाना है गहलोत, प्रदेश में पूर्ण रूप से स्थापित हो चूका है औरंगजेब शासन- दिलावर का बड़ा बयान

गहलोत जी की उपलब्धि गलतियां भाजपा पर डालो
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैडम वसुंधरा राजे ने कहा कि कई बार मीडिया पूछता है कि मुख्यमंत्री गहलोत जी की उपलब्धि क्या है ? मेरा जवाब होता है-मुख्यमंत्री जी की उपलब्धि है खुद की हर गलती को पीएम नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और भाजपा नेताओं पर डालने का प्रयास करना, पर वे इसमें सफल नहीं होते.

Vasundhara Raje 04
Vasundhara Raje 04

क्या भगवान से भी परहेज़ करेगी कांग्रेस?
इसके साथ ही गहलोत सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मैडम राजे ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है. रमज़ान पर निर्बाध रूप से बिजली देने के आदेश, छोटीसादड़ी के केसुंदा गांव में भाजपा का झंडा लगाने के कारण एक कार्यकर्ता की हत्या इसकी बानगी है. इसी तरह भीलवाड़ा में परशुराम सर्कल पर से भगवा झंडा हटवाया गया, बाद में जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो प्रशासन को भगवा झंडा वापस लगवाना पड़ा. जबकि भगवा किसी पार्टी का रंग नहीं है, यह भगवान का रंग है. आज भगवा से परहेज़, तो क्या कल कांग्रेस भगवान से भी परहेज़ करेगी?

Vasundhara Raje 05
Vasundhara Raje 05

यह भी पढ़े: आज सरकार आपकी है, कल नहीं होगी…-खरगोन हिंसा में बीजेपी की कार्रवाई के बाद भड़के ओवैसी

हेड कांस्टेबल नेत्रेश की तारीफ़ की
इस दौरान पूर्व सीएम राजे ने करौली हिंसा के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना आग की लपटों के बीच से एक मासूम सहित चार जानों को बचाने वाले पुलिसकर्मी नेत्रेश शर्मा की जमकर तारीफ़ की. मैडम राजे ने कहा कि ऐसा जाँबाज़ सिपाही हमारा गौरव है, जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना 4 जिंदगिया बचाई. उन्होंने सिपाही की जांबाजी की तस्वीर खींचने वाले पत्रकार उमेश शर्मा की भी सराहना की.

Vasundhara Raje 06
Vasundhara Raje 06

कर्नल बैंसला को दी श्रद्धांजलि
अपने करौली दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पगड़ी की रस्म समारोह में शामिल होने के लिये करौली ज़िले के मुंडिया गाँव पहुँची, जहाँ मैडम राजे ने कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि दी. स्व.कर्नल को मैडम ने समाज के लिए संघर्ष करने वाला महायोद्धा बताया और कहा कि समाज उनके योगदान को युगों युगों तक याद रखेगा.

आपको बता दें, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करौली की माता कैला देवी के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र व सांसद दुष्यंत सिंह व स्थानीय सांसद मनोज राज़ोरिया और पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल साथ रहे. इनके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री युनूस खान और मान सिंह गुर्जर भी मैडम राजे के साथ रहे.

Leave a Reply