Politalks.News/MadanDilawar. करौली हिंसा को लेकर राजस्थान की सियासत में मचा उबाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा इस पुरे मामले को लेकर सूबे की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है. यहीं नहीं बीजेपी नेता राजस्थान के साथ साथ दिल्ली से भी एक खास रणनीति के तहत गहलोत सरकार पर हमलावर है. भाजपा अब किसी भी हालत में चुनाव से ठीक डेढ़ साल पहले मिले इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती. यही कारण हैं कि बीजेपी नेता एक के बाद एक गहलोत सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने सभी हदे पार करते हुए बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हिंदू विरोधी बताते हुए मौलाना तक कह दिया.
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर ने पत्रकारों से बात करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान मदन दिलावर ने कहा कि, ‘राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदुओं के त्योहारों और मेलों पर रोक लगा रहे हैं जबकि दूसरे समुदाय के लोगों पर किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है. क्या मैं ये जान सकता हूं कि ऐसा दुर्व्यवहार क्यों?’
यह भी पढ़े: कसाब को हिंदू कहने वालों ने फिर से कर दिया झूठ फैलाना शुरू- दिग्गी राजा के बयान पर मिश्रा का पलटवार
दिलावर ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कुछ नहीं बस राजस्थान को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाने पर तुले हुए हैं. ये सरकार त्यौहार मनाने वाले हिंदुओं का दमन कर रही है. राजस्थान की जनता के साथ इतना अन्याय मुगलों के राज में और अंग्रेजों के राज में भी नहीं हुआ होगा जितना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में हो रहा है. जिस प्रकार से मौलाना मुलायम सिंह थे ये उनके भी बाप निकलें, ये मौलाना अशोक गहलोत हो गये हैं जो हिंदुओं पर लगातार अन्याय करते जा रहे हैं.
मदन दिलावर ने आगे कहा कि, ‘हिंडौन सिटी में लोगों को रामनवमी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए नोटिस दिया गया. लेकिन मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहूंगा कि आखिर इस देश में रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकलेगी तो फिर कहां निकलेगी.’ दिलावर ने कहा कि, ‘कुंभलगढ़ परिसर में भी महाराणा प्रताप के जन्म स्थल को मिटाने के लिए विशेष समुदाय के लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. जिन्हें प्रदेश की सरकार नहीं हटा रही है. थानों में पूजा स्थलों पर प्रतिबंध सरकार ने लगा दिया है. सरकार बेणेश्वर धाम में आदिवासियों का कुंभ आयोजित नहीं होने दे रही, लेकिन अजमेर में लाखों की संख्या में आए जायरीनों को सुविधा उपलब्ध करवा रही है. आखिर क्यों प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार हिन्दुओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है.’
यह भी पढ़े: आज सरकार आपकी है, कल नहीं होगी…-खरगोन हिंसा में बीजेपी की कार्रवाई के बाद भड़के ओवैसी
पत्रकार वार्ता के दौरान मदन दिलावर ने कहा कि, ‘कोटा में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जुलूस को अनुमति दे दी, लेकिन अन्य जगह पर हिंदुओं के धार्मिक जुलूस और रैलियों को रोका जा रहा है. ऐसा मुगलों और अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ है जैसा प्रदेश की सरकार आज कर रही है.’ वहीं राजस्थान में बढ़ते महिला अत्याचारों का जिक्र करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि, ‘सीकर के श्रीमाधोपुर में महिला के अपहरण और बलात्कार मामले में न्यायालय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा हैं और ना ही FIR दर्ज कर रही है.’
इसी के साथ मदन दिलावर ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘विशेष समुदाय को लुभाने हेतु हिन्दुओ के प्रति इतनी नफरत! प्रिय प्रदेशवासियों, आप बिल्कुल चौंकिएगा मत अगर कल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदू होने पर सजा की घोषणा कर दे क्योंकि प्रदेश में औरंगजेब शासन पूर्ण रूप से स्थापित हो चुका है.’