राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का एक वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में कार्यकर्ता मैडम राजे के सामने नैरा लगा रहा है कि: हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, वसुंधरा राजे जैसा हो…इस पर तुरंत वसुंधरा राजे ने कहा- कैसा नहीं…कैसी हो...वीडियो बताया जा रहा है बीकानेर से लौटते समय रतनगढ़ का, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, इससे पहले भी कई मोको पर मैडम राजे के सामने कार्यकर्ता लगा चुके है ऐसे नारे…



























