राजस्थान (Rajasthan) के नए राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) सोमवार को शपथ ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के गर्वनर (Governor of Rajasthan) के पद पर बैठने से पहले ही मैंने पार्टी विशेष और अन्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी लाभकारी पदों से इस्तीफा दे दिया है. नई जिम्मेइदारी मिलने के बाद संविधान की मर्यादा का अतिक्रमण न होने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सत्ताधारी और विपक्ष को मिलाकर प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करने की कोशिश की जाएगी. गर्वनर ने बताया कि अब तक प्रदेश में जो भी अनुचित कार्य होता रहा है, उसे प्रतिबंधित किया जाएगा. साथ ही राजस्थान की धरती के लिए जिन्होंने भी गौरवान्वित करने के कार्य किए हैं, उनकी प्रतिमाओं को विस्थापित करने का कार्य भी अनवरत किया जाएगा.

Leave a Reply