बंदूक लेकर विधायक को मारने पहुंचा बीजेपी का ये पूर्व MLA! और हो गया ये कांड…

420e3718 6032 4651 b494 8fb7d3c67c5f
420e3718 6032 4651 b494 8fb7d3c67c5f

उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बढ़ी ख़बर, कल गणतंत के दिन खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन ने अपने कट्टर विरोधी और मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर जो कुछ किया उसे पूरा देश रह गया सन्न, सोशल मीडिया पर चल रही बहस के कारण रविवार को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय एमएलए उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और की अंधाधुंध फायरिंग, वही इसके बाद पूर्व विधायक की गोलीबारी करने के बाद उमेश शर्मा भी हाथ में पिस्टल लेकर आक्रोश में दिखे और विधायक को मारने के लिए दौड़ पड़े थे जैसे तैसे पुलिस प्रशासन ने रोका, वही पूरे दिन चले इस कांड के बाद पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश शर्मा को किया है गिरफ्तार, बता दें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्द कहने के बाद तनातनी बढ़ गई थी बहुत ज्यादा, इसके बाद शनिवार देर रात को उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और इस दौरान हुआ था जमकर हंगामा, उमेश कुमार ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को चुनौती दी थी कि वे उनके सामने आएं

Leave a Reply