भजनलाल कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला, देखें कई और महत्वपूर्ण फैसले

bhajanlal cabinet
bhajanlal cabinet

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, सीएमओ में भजनलाल शर्मा ने ली बैठक, कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा, कन्हैयालाल चौधरी, गजेंद्र खींवसर, राज्यवर्धन राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, हेमंत मीणा, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, मदन दिलावर रहे मौजूद, वही कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल व सुमित गोदारा ने की प्रेस ब्रीफिंग, प्रेम चंद बैरवा ने कहा- अनुकंपा नियुक्ति में भी दी शिथिलता, जोधपुर के कांस्टेबल भगाराम को दी गई शिथिलता, भगाराम के आश्रित पुत्र को नियुक्ति देने के लिए दी शिथिलता, अन्य सेवा नियमों में भी किये गए संशोधन, कॉलेजों, विवि में यूजीसी नियम अनुरूप CCA के लिए नियम संशोधन का अनुमोदन किया, करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति हो सकेगी शिक्षकों की, कॉलेज शिक्षकों की हो सकेगी पदोन्नति, जल संसाधन विभाग में भी सेवा नियम बदले गए, कॉलेजों का नाम परिवर्तन किया नीति के अनुरूप, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओसियां जोधपुर का नामांतरण शहीद गोरखराम के नाम से, राजकीय कन्या महाविद्यालय गुढ़ा जोहड़ रायसिंहनगर का नाम जंभेश्वर कन्या महाविद्यालय किया, वही मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भविष्य में सेवानिवृत/ खाली पदों का आंकलन करेगी,ताकि समय पर भर्ती हो सके, RPSC में सदस्यों की संख्या बढ़ाई है, अब अध्यक्ष के साथ ही 10 सदस्य होंगे, ताकि युवाओं की भर्तियां समय पर हो, सदस्य बाबूलाल कटारा के खिलाफ कार्यवाही होगी, इसके साथ ही बैठक में टाउनशिप पॉलिसी को दी मंजूरी, राज्यस्तरीय निगरानी कमेटी होगी, कॉलोनी में 7% खेल और पार्क होगा, 8% सुविधा क्षेत्र होगा, कॉलोनाइजर को 5 वर्ष तक मेंटेनेंस करेगा, 5% आवाज श्रमिकों के लिए आरक्षित होंगे, तालाब, बावड़ी, नदी का बफर जोन होगा

Google search engine