प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं और ईश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ… आई मुसीबत टल जाती है- मैडम राजे

मैडम राजे की कुशलक्षेम पूछने पहुंची 'महिला शक्ति', सैंकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने जाने मैडम के हाल, मैडम राजे को बताया रोल मॉडल, कल जयपुर के विद्याधर नगर में हो गया था मैडम राजे की मर्सिडिज कार का एक्सीडेंट, गनीमत रही किसी को नहीं आई चोट

'प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ'
'प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ'

Politalks.News/Rajasthan. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की कार के एक्सीडेंट (car accident) की खबर सामने आने के बाद उनकी कुशलक्षेम पूछने वालों का तांता लग गया है. गुरुवार को मैडम राजे के आवास पर कुशलक्षेम पूछने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई. बड़ी भारी संख्या की भीड़ में ज्यादातर प्रदेश की ‘महिला शक्ति’ मैडम राजे के सरकारी आवास पर पहुंचीं (‘Mahila Shakti’ arrives at Madam Raje’s official residence). इन सभी महिलाओं ने मैडम से बात की और उनको सुरक्षित रखने के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. कुशलक्षेम पूछने वालों की भीड़ को देखते हुए मैडम राजे ने आज सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘दुर्घटना के बाद से आप सभी के मैसेज लगातार मिल रहे हैं. आप लोग चिंता ना करें, ईश्वर की कृपा से मुझे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है, मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, आपकी अच्छी कामना‘. दूसरी तरफ पूर्व सीएम की कुशलक्षेम पूछने पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि, ‘वसुन्धरा जी हमारी रोल मॉडल हैं‘.

कुशलक्षेम पूछने उमड़ा महिलाओं का हुजूम
जयपुर के सिविल लाइन स्थित आवास पर आज लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इन सभी महिलाओं ने पूर्व सीएम मैडम राजे का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने बड़ा दिल रखते हुए एक्सीडेंट करने वाली बच्ची को नसीहत देते हुए माफ़ कर दिया, यही नहीं उसके सिर पर हाथ रख कर उसे आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि, ‘वसुंधरा जी हमारी रोल मॉडल हैं, उन्हें ईश्वर हमेशा सुरक्षित रखे.

यह भी पढ़े: पुरानी पेंशन योजना को लेकर सीएम गहलोत का आलेख- ‘सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का कवच है ये’

प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं और ईश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ- मैडम राजे

मैडम राजे की कुशलक्षेम पूछने पहुंचीं महिलाओं का मैडम राजे ने आभार जताया. मैडम राजे ने इन सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘आप सब महिलाओं की, सभी प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं और ईश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ है इसलिए जो भी मुसीबत आती है टल जाती है’.

‘ईश्वर की कृपा से मुझे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है, मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, आपकी अच्छी कामना’

मैडम राजे ने इस पूरे घटना क्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘मैं अयोध्या से आए संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज के दर्शन करने विद्याधर नगर (जयपुर) जा रही थी. तभी तान्या की कार मेरी कार से आ टकराई. मैं तो सहम गयी थी, लेकिन तान्या भी काफ़ी घबरा गई. जैसे ही मुझे पता चला मैंने उसे समझाया कि सावधानी जीवन को ख़तरे से बचाती है. बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे घर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गाड़ी नहीं चलाएगी और अपना ध्यान रखेगी. दुर्घटना के बाद से आप सभी के मैसेज लगातार मिल रहे हैं. आप लोग चिंता ना करें, ईश्वर की कृपा से मुझे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है, मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, आपकी अच्छी कामना’.

मुसीबत आती है टल जाती है- मैडम राजे
मुसीबत आती है टल जाती है- मैडम राजे

यह भी पढ़े: राजवेस्ट प्रकरण को लेकर सदन में बरसे लोढ़ा, चंदे को लेकर भाजपा को लिया आड़े हाथ, राठौड़ पर कसे तंज

विद्याधर नगर में संत गोविंद देव गिरी महाराज के दर्शन करने जाते समय हुआ था हादसा

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार बुधवार को उस वक़्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वे विद्याधर नगर में संत गोविंद देव गिरी महाराज के दर्शन करने जा रही थीं. पुलिस ने मैडम राजे की मर्सिडिज कार को टक्कर मारने वाली कार की चालक तान्या को पकड़ लिया, लेकिन पूर्व सीएम ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उसे व उसकी ज़ब्त कार को छुड़वा दिया. मैडम राजे ने तान्या को बुला कर प्यार से समझाया- ‘बेटा भविष्य में गाड़ी धीरे चलाया करो. ये तो मेरी कार का ही नुक़सान हुआ है कहीं तुम्हारे लग जाती तो ? हमेशा ध्यान रखो कि सावधानी जीवन को ख़तरे से बचाती है’.

मैडम राजे के निवास पर आज महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता मालिक, स्नेहा साबू, बीना मेठी, कुंती शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला मंत्री नवरत्न छीपा,उपाध्यक्ष रजनी पांडे, भांकरोटा भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंदू, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीता यादव, महिला मोर्चा की मंत्री प्रेम यादव, संगानेर मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष बिंदु शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहीं.

Leave a Reply