‘शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन भारतीय राजनीति की नई शुरुआत है’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

#BjpMuktBharat
#BjpMuktBharat

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में बीजेपी की देवेंद्र फडणवीस की सरकार क्या गिरी, लगने लगा है जैसे भाजपा की शोहरत गिरती जा रही है. महाराष्ट्र की राजनीति का ही असर है कि पिछले एक हफ्ते से महाराष्ट्र से जुड़े हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आज दिनभर से #BjpMuktBharat हैशटैग ट्वीटर पर ट्रेंडिंग में चल रहा है जिसपर पर हजारों की संख्या में ट्वीट, कमेंट और रिट्वीट हो चुके हैं. ये ट्वीट ‘बीजेपी मुक्त भारत’ को दर्शा रहे हैं. ये पूरी घटना महाराष्ट्र की परिस्थितियों का ही असर है. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यहां तक कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन भारतीय राजनीति की नई शुरुआत है. कुछ ने इसमें बीजेपी की जनता विरोधी नीतियों तो किसी ने बेरोजगारी और मंदी पर निशाना साधते हुए पार्टी के पतन को वजह बताया. जबकि एक यूजर ने उलटा कमल दिखाते हुए बीजेपी को लूटेरा बताया.

आइए जानते हैं यूजर्स ने सोशल मीडिया पर (#BjpMuktBharat) किस तरह के ट्वीट किए…

Leave a Reply