शशि थरूर ने कहा- पायल रोहतगी को छोड़ दिया जाए, हालांकि नेहरू पर की गई टिप्पणी झूंठी और घटिया

पायल रोहतगी को 24 दिसम्बर तक जेल भेज दिया गया है, जहां उन्हें मर्डर, चोरी, लूट और हत्या जैसे अपराध करने वाली अन्य महिला कैदियों के साथ रखा गया है

पंडित नेहरू और उनके परिवार पर विवादित वीडियो बनाने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद 24 दिसम्बर तक जेल में भेज दिया गया है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अभिनेत्री को छोड़ने की मांग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जरूरी है. हालांकि थरूर ने स्पष्ट करते हुए लिखा है कि पायल ने जो भी कमेंट किए थे वे गलत थे और व्हाट्सएप पर प्रसारित किए जाने वाले संघी मैसेज जैसे थे.

थरुर ने लिखा- इसमें कोई शक नहीं कि पायल (Payal Rohatgi) ने जो कमेंट किए वो गलत और झूठे थे जैसे व्हाट्सएप पर प्रसारित किए जाने वाले संघी मैसेज, लेकिन पायल को गिरफ्तार किया जाना गलत है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए, पुलिस को इसमें इन्वॉल्व नहीं होना चाहिए.

बता दें, दिग्गज कांग्रेसी और दिवंगत मोतीलाल नेहरू पर विवादित वीडियो बनाने के आरोप में अभिनेत्री पायल रोहतगी को रविवार को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. खुद पायल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खुद की गिरफ्तारी की सूचना देते हुए कहा, “राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया. ये वीडियो मैंने गूगल से मिली जानकारी के आधार पर बनाया था. अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता मजाक बन गया है.” पायल ने इस ट्वीट को गृहमंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है.

सोमवार को पायल रोहतगी की जमानत की खारिज किए जाने के बाद उन्हें 24 दिसम्बर तक जेल में भेज दिया गया है, जहां उन्हें मर्डर, चोरी, लूट और हत्या जैसे अपराध करने वाली अन्य महिला कैदियों के साथ रखा गया है.

Payal Rohatgi, who made controversial videos on Pandit Nehru and his family, has been sent to jail till December 24 after the bail application was rejected. Now senior Congress leader and MP Shashi Tharoor has written in his tweet, demanding that the actress be freed. However, Tharoor has clarified that all the comments that Payal had made were incorrect and were similar to the Sanghi messages broadcast on WhatsApp.

Tharoor wrote- There is no doubt that Payal’s comments were false and false such as Sanghi messages broadcast on WhatsApp, but arresting Payal (Payal Rohatgi) is wrong. There is freedom of expression and they should be allowed to speak, the police should not be involved in this.

Let me tell you, actress Payal Rohatgi has been arrested by the Rajasthan Police from Ahmedabad in Gujarat on Sunday, for making controversial videos on the veteran Congressman and the late Motilal Nehru. Payal himself, while giving information about his arrest on his Twitter account, said, “Rajasthan police arrested Motilal Nehru in the case of making a video. This video was made on the basis of information I got from Google. Freedom of expression became a joke. is.” Payal has also tagged this tweet to the Home Ministry and the Prime Minister’s Office.

After the bail of Payal Rohatgi was rejected on Monday, he has been sent to jail till December 24, where he is kept along with other women prisoners who commit crimes like murder, theft, robbery and murder.

Leave a Reply