शशि थरूर को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर देश का नक्शा डालना, भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सोशल मीडिया पर देश का नक्शा डालना उस समय भारी पड़ गया जब यूजर्स भड़क गए और सांसद महोदय को आड़े हाथ लिया. दरअसल थरूर ने भारत का जो नक्शा पोस्ट किया है, उसमें कश्मीर का कुछ भाग ​कटा हुआ है. इस नक्शे में ‘भारत बचाओ रैली’ का जिक्र किया हुआ है. उनके इस एक्शन पर त्रिवेंद्रम की स्थानीय अदालत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. शशि सांसद तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं.

अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) को ट्रोल करना शुरु कर दिया. अलग अलग यूजर्स ने जमकर इस पोस्ट को वायरल करते हुए जमकर ट्रोल किया. बाद में कांग्रेस सांसद ने इस पोस्ट को अपने हैंडल से हटा दिया और नया पोस्टर पोस्ट किया. लेकिन उसके बाद भी शशि थरूर सोशल मीडिया पर छाये रहे. कुछ लोगों ने उनके पोस्ट के स्क्रीन शॉट शेयर करने शुरु कर दिए.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर SRK से पूछ रहे यूजर्स ‘आखिर जामिया के एक्स स्टूडेंट क्यों हैं चुप’

एक यूजर ने लिखा, ‘क्या शशि भारत कांग्रेस के विचारों को उकसाने वाले हिंसक विरोध के माध्यम से लड़ रहे हैं जो भारत का विकृत नक्शा पोस्ट कर रहा है? धीरे-धीरे धीरे-धीरे उनके असली रंग सामने आ रहे हैं. यह स्पष्ट है कि वे इस तरह के आपराधिक कृत्य से देश विरोधी बलों को खुश कर रहे हैं’. (Shashi Tharoor)

अन्य यूजर ने लिखा कि शशि किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान में उनके सह-साजिशकर्ता या कट्टरपंथी घटक घर वापस आ गए हैं?

एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शशि थरूर ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अखंडता के विरोध में भारत के अधूरे नक्शे का प्रतीकात्मक रूप से उपयोग किया है। आज, कश्मीर के बिना एक भारत … राष्ट्र भर में दंगे भड़काने से उनका क्या उद्देश्य है?’

एक अन्य यूजर ने शेयर किया, ‘शशि थरूर ने भारतीय मानचित्र के आईएसआई संस्करण को गर्व से साझा किया है. हमें यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि हमें इन दीमक को खुले में बाहर करने की आवश्यकता क्यों है?’

एक यूजर ने कांग्रेस सांसद (Shashi Tharoor) को होश में आने की सलाह दी है.

अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप और कांग्रेस झूठ फैलाकर लोगों और भारत के क्षेत्र को विभाजित कर रहे हैं. क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि सीएए किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक को कैसे प्रभावित करेगा?’

अन्य यूजर्स ने भी कुछ इसी तरह की पोस्ट शशि थरूर को ट्रोल करते हुए पोस्ट की हैं.

Leave a Reply