नरेश मीणा से जुडी बड़ी खबर, थप्पड़ कांड से जुड़े मामले में आया जमानत पर फैसला, नरेश मीणा की जमानत अर्जी हुई खारिज, ACJM उनियारा सुरभि सिंह ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी की खारिज, मुकदमा नं. 166/24 में शामिल आरोपी नरेश मीणा की जमानत अर्जी पर कल हुई थी बहस, 13 नबम्बर को देवली-उनियारा विस उपचुनाव मतदान के दिन हुआ था यह विवाद, निर्दलीय प्रत्याक्षी नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट के पोलिंग बूथ पर जड़ दिया था थप्पड़, थप्पड़ कांड की घटना के बाद उपजे विवाद, बवाल, पथराव और आगजनी सहित अन्य मामलों में करीब 5 मामले हुए थे दर्ज