गजेंद्र सिंह से दोस्ती निभा जनता को बरगला रहे सचिन पायलट- चेतन डूडी का बड़ा बयान

विधायक चेतन डूडी ने सचिन पायलट पर लगाए बड़े आरोप, एक के बाद एक ट्वीट कर डूडी ने कहा- आरपीएससी सदस्य का इस्तीफा भी राज्यपाल द्वारा मंजूर किया जाता है,आप युवाओं को भ्रमित क्यों कर रहे हैं?, रैली के बाद प्रमुख आरोपी ने पायलट की तारीफ में ट्वीट भी किया. यही आज की रैली की सच्चाई है क्योंकि दोस्ती तो मानेसर के समय किया है

chetan dudi on pilot
chetan dudi on pilot

Chetan Dudi big allegation on Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा बीते दिन अपनी ही गहलोत सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर गर्मा गया है. कभी सचिन पायलट के करीबी रहे विधायक चेतन डूडी अब पायलट पर हमलावर हो गए है. डूडी ने पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात से दोस्ती निभाकर पायलट जनता को बरगला रहे है.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जबसे अपनी सरकार को अल्टीमेटम दिया है तब से गहलोत गुट के विधायक भी बयानबाजी को लेकर सक्रिय हो गए है. गहलोत कैंप के नेताओं ने भी पायलट पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं. विधायक चेतन डूडी ने सचिन पायलट की मांगों को जनता को बरगलाने वाला बताते हुए सवाल भी खड़े किए हैं. बीती देर रात पायलट से दूर हो चुके चेतन डूडी ने एक के बाद एक 5 ट्वीट किए और लिखा कि आज सचिन पायलट ने जिन मुद्दों को उठाया वह अप्रयोगिक एवं समझ से परे है. क्या आपको पता नहीं कि आरपीएससी स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, जो कभी भंग नहीं की जा सकती. डूडी ने कहा कि आरपीएससी सदस्य का इस्तीफा भी राज्यपाल द्वारा मंजूर किया जाता है,आप युवाओं को भ्रमित क्यों कर रहे हैं? पेपर लीक पर मुआवजा देने की मांग सिर्फ झूठी वाहवाही के लिए है, क्योंकि ऐसा किसी राज्य में नहीं होता. आज तक इतिहास में किसी नेता ने ऐसी मांग नहीं की.

यह भी पढ़ें:  गहलोत साहब बोलते है मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए, बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाये- राजेंद्र गुढ़ा

पायलट के आरोपों पर डूडी का पलटवार

विधायक चेतन डूडी ने पायलट के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जितनी कड़ी कार्रवाइयां पेपर लीक पर राजस्थान में हुई, वो दूसरे राज्य में नहीं हुई, राजस्थान में पेपर लीक पर 150 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला गया, पेपर लीक पर विशेष कानून और एसटीएफ बनाई गई. डूडी ने आगे कहा कि यहां प्रतियोगी परीक्षा न हो पाने पर एग्जाम फीस वापस हुई है, एवं अब सरकारी भर्तियों में वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किया गया है. जिसके बाद परीक्षाओं की कोई फीस नहीं ली जाएगी. आगे डूडी ने ट्वीट कर पायलट से पूछा कि पायलट बताएं कि वसुंधरा सरकार की कौन से मामले अभी पेंडिंग है? जिनकी वो जांच करवाना चाह रहे हैं. क्योंकि सरकार आते ही सबसे पहले हाईकोर्ट में सुप्रीम कोर्ट से इन मामलों का निस्तारण हो चुका है और सभी खाने भी निरस्त हो चुकी है.

पायलट ओर गजेंद्र सिंह की दोस्ती मानेसर के समय की

डूडी ने आगे पायलट पर बाड़ा आरोप लगाते लगाते हुए अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि राजस्थान में सबसे बड़ा संजीवनी घोटाला है, जिसमें लाखों लोगों के घर लूट गए पर आज रैली में संजीवनी घोटाले के प्रमुख आरोपी का नाम भी नहीं लिया गया. रैली के बाद प्रमुख आरोपी ने पायलट की तारीफ में ट्वीट भी किया. यही आज की रैली की सच्चाई है क्योंकि दोस्ती तो मानेसर के समय किया है.

यह भी पढ़ें: पायलट का सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम, बोले- मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन

बता दें, कल सचिन पायलट ने अपनी जनसंघर्ष पदयात्रा की समापन सभा में अपनी ही गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और अपनी तीन मागों को लेकर गहलोत सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा. पायलट के अल्टीमेटम के बाद से ही गहलोत कैम्प के विधायक पायलट पर हमलावर है.

Leave a Reply