‘कब सचिन पायलट को सीएम बनाओंगे यह बता दो’, सोलंकी का CM गहलोत पर बड़ा हमला

ved prakash solanki
ved prakash solanki

आज जयपुर में सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष’ यात्रा के अंतिम दिन चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दिया बड़ा बयान, सोलंकी ने CM गहलोत पर हमला करते हुए जनसभा में दिया बयान, चाकसू के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा- आखिर कब सचिन पायलट को सीएम बनाओंगे यह बता दो, वही सीएम अशोक गहलोत के पैसे वाले बयान पर सोलंकी ने कहा- आप 10-10, 15-15 करोड़ की बात कर रहे हो पायलट को सीएम बना दो हम दें देंगे, हम जिसके चेहरे पर हम चुनाव जीते हैं उस चेहरे को नहीं होने दूंगा खराब

Google search engine