Politalks.News/HanumanBeniwal. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) ने मंगलवार को लोकसभा में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लिया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने रेलवे से जुड़ी कई मांगों को संसद में रखा. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘इस वर्ष के बजट में रेलवे से जुड़ी कोई बड़ी सौगात राजस्थान राज्य को नहीं मिली’, सांसद बेनीवाल ने रेलवे भर्ती और बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर केन्द्र सरकार को जमकर घेरा. साथ ही ट्रेनों में सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. सांसद बेनीवाल ने जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन (Jodhpur-Delhi Sarai Rohilla Train) का नाम गौरक्षक वीर तेजाजी (Veer Tejaji) के नाम पर उठाने की मांग भी उठाई.
कोरोना के चलते गांवों के स्टेशनों पर ठहराव हुआ बंद- बेनीवाल
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘वित्त मंत्री ने बजट भाषण मे तीन वर्षों में 400 वन्दे भारत ट्रेनें ,100 कार्गो टर्मिनल, छोटे किसानों के लिए रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने सहित कई बातें कही लेकिन कोरोना के बाद कुछ पेसेन्जर ट्रेनों को सरकार ने एक्सप्रेस के नाम से संचालित करके किराया बढ़ा दिया, लेकिन उनका भी कोई विशेष फायदा लोगों को नही मिला और नुकसान यह हुआ है की उनका ठहराव कई गांवो के स्टेशनों पर बंद कर दिया, ऐसे में उन ठहरावों को पुन : शुरू किया जाये.
यह भी पढ़ें- हम राजनीति में विकास करते हैं, जबकि कांग्रेस विकास में राजनीति- मैडम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार
बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करना था गलत- बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ‘रेलवे भर्ती को लेकर हुए आंदोलनों की तरफ रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि, ‘बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करवाना गलत था’. साथ ही उन्होंने रेल स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने की मांग भी की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘ट्रेनों में यात्रियों को गुणवता युक्त भोजन ,चाय उपलब्ध करवाना विभाग का दायित्व है लेकिन अधिकतर स्थानों पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवम् मानक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानदंडों व मानको का ध्यान नहीं रखा जाता और खराब गुणवत्ता का भोजन और चाय मनमाफ़िक रेटो पर यात्रियों को दी जाती है’. सांसद ने कहा कि, ‘राइडर लगाकर सेवाओं का विस्तार नहीं करना किसी दृष्टि से सही नहीं है. इसलिए यात्री भार आदि नियमों में शिथिलता देकर जिला मुख्यालयों सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों को भी विकास की राह से जोड़ने की ज़रूरत है जिसमे एस्कलेक्टर,लिफ्ट ,पेयजल, विश्राम गृह ,कोच इंडिकेशन सिस्टम आदि शामिल हो अन्यथा जब तक हम ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देंगे तब तक बड़ी योजनाओं की बातें करना व्यर्थ है’
सांसद बेनीवाल ने ट्रेनों में सुरक्षा का उठाया मुद्दा
सांसद बेनीवाल ने ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर कहा कि, ‘ट्रेनों में सुरक्षा एक बहुत बड़ा सवाल है, ट्रेनों मे सांसद, मंत्री भी सफ़र करते हैं और आम आदमी भी यात्रा करता है और सबकी सुरक्षा करना रेलवे का फर्ज़ है, आज लोग ज़्यादा किराया देकर प्रथम श्रेणी वातानुकूलित मे यात्रा करते हैं लेकिन उसमें भी कई लोग चढ़ जाते हैं, देश के कई स्थानों पर बड़ी दबंगई लोगों की चलती है. रेलवे केंद्र का हिस्सा है ऐसे में आरपीएफ की नफरी बढ़ाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो आरक्षित कोचों मे चढ़ जाते हैं. ये लोग ज़बरदस्ती बैठकर लोगों को तंग करते है जहां टीटी और जवान दोनों मूक दर्शक बने सब देखते रहते हैं साथ ही सांसद ने हथियारबंद जवानों को संख्या रेलों मे बढ़ाने साथ ही रेल मे बढ़ती चोरियों के रोकथाम के लिए एक्शन प्लान प्लान बनाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- अपने खास और सीएम के सलाहकार लोढ़ा को भी नहीं बख्शा स्पीकर जोशी ने, बोले- मार्शल, थ्रो हिम आउट
सांसद बेनीवाल ने ये रखी मांगें
1.नावां में नमक उत्पादक व्यापारियों की मांग पर रेलवे द्वारा अवाप्त की जाने वाली जमीन की एवज में समुचित मुआवजा देने की मांग
2.परबतसर, मकराना रेल सेवा को पुनः प्रारम्भ करते हुए किशोरपुरा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति देने की मांग
3. गाड़ी नम्बर-22497 22498 श्रीगंगानगर- तिरूचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस का नागौर जिला मुख्यालय के स्टेशन सहित छोटी खाटू मेड़ता रोड और नावा खजवाना सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव की मांग
4. मूण्डवा से खजवाना मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या सी 80 तथा नागौर से जयपुर मार्ग पर, एसएच-90 स्थित रेलवे फाटक संख्या सी 97 पर आरओबी स्वीकृत करने की मांग
5. मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन से मेड़ता रोड बाईपास पर जाने के लिए आम यात्रियों को हो रही असुविधाओं का आंकलन करके निस्तारण करने की मांग
6. मेड़ता रोड़ बाईपास रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार करने की मांग
7. मेड़ता रोड़ से नागौर होते हुए बीकानेर तक रेलवे लाईन दोहरीकरण के कार्य स्वीकृति करने की मांग
8. जोगीमगरा तथा देशवाल रेलवे स्टेशनों पर पैसेन्जर रेल गाड़ियों का हो ठहराव
9.परबतसर-किशनगढ रेलवे लाईन का कार्य शुरू करवाने सहित नागौर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर समुचित विकास करने की मांग
10. वीआईपी लॉन्ज बनाने टीन शेड का विस्तार करने सहित कई उठाई विभिन्न मांगें
11. दिव्यांगों-विधवाओं और गंभीर बीमारों तथा पूर्व सैनिको के परिजनों के लिए निशुल्क रेल यात्रा की उठाई मांग
सांसद बेनीवाल ने इन रेल लाइनों की उठाई मांग
1.मेड़ता-पुष्कर रेलवे लाइन परियोजना को मूर्त रूप देने की मांग
2. पीपाड़-भोपालगढ़-आसोप-संखवास से मुंडवा तक व फलोदी से नागौर ,जायल डीडवाना होते हुए कुचामन तक व नोखा से सीकर तक नई रेलवे लाइन स्वीकृत करने की मांग
यह भी पढ़ें- CWC बन गया यस मैन का ग्रुप, जिसमें नहीं होती कोई चर्चा, आलाकमान है अहंकार के नशे में चूर- दीक्षित
तेजाजी के नाम से किया जाए ट्रेन का नाम
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन संख्या 22481/22482 का ऋषिकेश तक विस्तार करके इस ट्रेन का नाम गौरक्षक वीर तेजाजी महाराज के नाम पर रखने की मांग उठाई. अजमेर रामेश्वरम हमसफ़र का वाया फुलेरा डेगाना डीडवाना लाडनूं सुजानगढ़ रतनगढ़ होकर फिरोज़पुर तक विस्तार करने की उठाई मांग, साथ ही ब्रह्मपुत्र मेल का वाया रेवाड़ी रतनगढ़ सुजानगढ़ लाडनूं डीडवाना छोटी खाटू डेगाना मेड़ता रोड होते हुए जोधपुर तक विस्तार करने और जोधपुर गोरखपुर ट्रेन का वाया डेगाना छोटी खाटू डीडवाना लाडनूं सुजानगढ़ रतनगढ़ होते हुए विस्तार करने, बीकानेर रतनगढ़ लाडनूं डेगाना मेड़ता रोड नागौर नोखा होकर बीकानेर तक सर्कुलर ट्रेन चलाने व इसी तरह बीकानेर रतनगढ़ लाडनूं डेगाना होकर जयपुरतक सर्कुलर ट्रेन चलाने की मांग की.