Politalks.News/Rajasthan. पिछले एक सप्ताह से झालावाड़ दौरे पर चल रहीं पूर्व मुख्यंमत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Former Chief Minister and National Vice President of BJP Vasundhara Raje) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) द्वारा पेश किए गए लोकलुभावन बजट (populist budget) को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है. मैडम राजे ने कहा है कि, ‘लोक लुभावनी कहानी लिखना और उसे ज़मीन पर लाना अलग बात है. गहलोत सरकार ने लोगों को आकर्षित करने के लिये बजट की स्क्रिप्ट तो लिख दी, लेकिन उसके हक़ीक़त में बदलने की दूर-दूर तक कोई सम्भावना नहीं है’. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मंगलवार को झालावाड़ के डाक बंगले में हुई एक प्रेसवार्ता में कहा कि, ‘जब हमने सरकार संभाली थी तब हमने पुरानी सरकार के अच्छे आइडियाज और योजनाओं को आगे बढ़ाया, रोका नहीं था, हमने प्रदेश के हर जिले का विकास की करने की कोशिश की’. पूर्व मैडम राजे ने कहा कि, ‘इस सरकार ने हमारे समय में जो काम स्वीकृत हुए थे, उनको कई जगह पर रुकवा दिया गया या उनका काम धीमा कर दिया गया’. कांग्रेस और हम में यही फर्क है वो विकास में राजनीति (politics in development) करती है, जबकि हम राजनीति में विकास (development in politics) की बात करते हैं‘.
‘बजट घोषणाओं में दिखाए गए सपनों को साकार करना कहां हैं मुमकिन?’
मैडम राजे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए सियासी बजट को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘हमारे समय के स्वीकृत विकास कार्यों को ही यह सरकार पूरे नहीं कर पा रही, तो बजट घोषणाओं में दिखाए गए सपनों को साकार करना कहां मुमकिन है’. मैडम राजे ने कहा कि, ‘झूठे सपने दिखाने वाली ऐसी ही स्क्रिप्ट कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में लिखी थी, लेकिन किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ’.
यह भी पढ़ें- CWC बन गया यस मैन का ग्रुप, जिसमें नहीं होती कोई चर्चा, आलाकमान है अहंकार के नशे में चूर- दीक्षित
‘कांग्रेस सरकार ने की झालावाड़ की उपेक्षा, मुकुंदरा रिजव्र पर नहीं दिया ध्यान‘
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर झालावाड़ जिले की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस की यह सरकार झालावाड़ जिले की उपेक्षा कर रही है. इससे उलट हमने ऐसा कभी नहीं किया. कांग्रेस और हम में यही फर्क है वो विकास में राजनीति करती है, जबकि हम राजनीति में विकास की बात करते हैं‘. मैडम राजे ने कहा कि, ‘राजस्थान टूरिज़्म के लिए अच्छा प्रदेश है, ख़ास कर हाड़ौती, जहां मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व पर इस सरकार ने ध्यान नहीं दिया. जबकि यह आज की ज़रूरत है’.
‘मेरी सरकार की योजनाओं को किया ठप्प या धीमा कर दिया है काम’
अपने कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को ठप करने का आरोप लगाते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘हमारे समय में जो काम स्वीकृत हुए, वो या तो इस सरकार में बंद कर दिए गए या उनकी स्पीड धीमी कर दी. झालावाड़ ज़िले की राजगढ़ परियोजना में गोलाना से राजगढ़ सड़क डूब में आ गई है, लेकिन यह सरकार कुछ नहीं कर रही. एयर स्ट्रीप, रोशन बाड़ी सिंचाई परियोजना, जलजीवन मिशन योजना पर काम नहीं हो रहा. सीवरेज लाइन के नाम पर पूरा शहर खोद कर हमारे समय की सड़कों को बड़े-बड़े खड्डों में तब्दील कर दिया. केन्सर केयर सेंटर का काम बंद है. झलावाड़, बूंदी और कोटा की प्यास बुझाने वाली हमारी 800 करोड़ की परवन सिंचाई योजना का काम भी धीमा है. आहू-क्यासरी हाई लेवल ब्रिज, चौमहला रेलवे आरओबी और सरवर हाई लेवल ब्रिज भी अधूरा है’.
यह भी पढ़ें- सदन में सड़क को लेकर जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, डोटासरा-राठौड़ की बहस में खाचरियावास ने लगाया ‘तड़का’
‘नवनेरा बैराज का काम भी चल रहा है धीमी गति से’
इसके साथ ही मैडम राजे ने कहा कि, ‘बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बारां सहित 13 जिलों की प्यास बुझाने के लिए हमारी सरकार ने ERCP परियोजना की DPR बना कर उस पर काम शुरू किया. इसी कड़ी में कोटा जिले के नवनेरा बैराज के निर्माण के लिए हमारी सरकार ने 1600 करोड़ स्वीकृत किये. नवनेरा बैराज का काम भी धीमी गति से चल रहा है’. मैडम राजे ने कहा कि, ‘झालावाड़ ज़िले में हमारी सरकार के समय 4 MDR सड़कें स्वीकृत हुई थी, यह सरकार उनका काम नहीं करवा रही. काली सिंध डैम के डूब क्षेत्र का क़रीब 10 करोड़ रुपए का मुआवज़ा किसानों को अभी तक नहीं मिला’.