राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) और RCA अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi ) में ठन गई है. RCA कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक टी. कृष्णमूर्ति और सह पर्यवेक्षक के.जे. राव के समक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) ने जोशी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. साथ ही गहलोत सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पुलिस के दम पर आरसीए चुनाव टालना चाहती है. बढ़ते हंगामे के बची कृष्णमूर्ति और राव ये कहकर वहां से चले गए कि यहां चुनाव कराने का कोई माहौल नहीं है. गहलोत और जोशी वैभव गहलोत को आरसीए अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.

Leave a Reply