राजस्थान उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आ रहे है नतीजे, वही बात अगर दौसा सीट की करे तो इस सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लगा बड़ा झटका ,बीजेपी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा की हुई हार, किरोड़ी मीणा के भाई है जगमोहन मीणा, कांग्रेस के DC बैरवा की हुई जबरदस्त जीत, बैरवा है सचिन पायलट के करीबी, इस सीट पर थी सभी की नजर, भाजपा के दिग्गजों को भी लग रहा था की यह सीट आएगी बीजेपी के खाते में, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और जगमोहन मीणा हर गए चुनाव



























