Devji Patel
Devji Patel

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, 9 जिले खत्म करने के फैसले से लगातार विपक्ष भजनलाल सरकार पर है हमलावर, वही अब सीएम भजनलाल शर्मा से बीजेपी के पूर्व सांसद देवजी पटेल हुए नाराज, सांचौर जिले को निरस्त करने से बीजेपी नेता ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग की, देवजी पटेल ने कहा कि इस फैसले से लोगों को परेशानी होगी, ऐसे में इसकी समीक्षा की जानी चाहिए, वही अब बीजेपी नेता के इस पत्र की ना सिर्फ स्थानीय स्तर पर, बल्कि प्रदेश हो रही है में चर्चा, इतना ही नहीं 9 जिले खत्म करने के इस फैसले के विरोध में कई बीजेपी कार्यकर्ता भी दे चुके है इस्तीफा, देखें पूर्व सांसद देवजी पटेल का पत्र 

ggm3ovowyaavcwx
ggm3ovowyaavcwx

 

Leave a Reply