पॉलिटॉक्स ब्यूरो. केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में आयोजित ‘भारत बचाओ’ रैली पर कटाक्ष करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की भारत बचाओ रैली भारत बचाओ नहीं, कांग्रेस बचाओ रैली है (Congress flop show). कांग्रेस ने 55 साल तक देश पर शासन किया, अब कांग्रेस का वजूद उन्हें खतरे में नजर आ रहा है, इसलिए अपने आपको बचाने का कांग्रेस प्रयास कर रही है. यह गांधी बचाओ रैली है, क्योंकि कांग्रेस गांधी परिवार के पीछे जीवित है और उन्हीं के नाम से वोट मांगती रही है.
वहीं विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सरकारी संसाधन लगाकर बिना टोल टैक्स दिए रोडवेज एवं दूसरी बसों का अधिग्रहण कर बिना किराया दिए ले जाना कहां तक ठीक है. राठौड़ ने कांग्रेस की भारत बचाव रैली पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की आज की रैली फ्लॉप शो (Congress flop show) साबित हुई. इस रैली में लोगों की संख्या कम रही. प्रदेश से हजारों लोगों को रैली में ले जाने का दावा महज कोरी कल्पना है. कांग्रेस के 50 हजार लोगों के दावे से 20 फीसदी लोग भी दिल्ली नहीं पहुंचे.
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस बिना मुददों के देश की आम जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है. अपना अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग कर लोगों को मूल मुददों से अलग करना चाहती जिसमें वो कामयाब नहीं होगी. कांग्रेस टुकडों में बंटी हुई है जो अपने ही भार से टूटेगी. राजस्थान ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है इसलिए अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कांग्रेस इस प्रकार की रैली कर रही है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर 55 साल शासन करते हुए कभी भी किसानों, युवाओं, महिलाओं की चिंता नहीं की. देश का किसान कर्ज में डूबता गया, युवा बेरोजगार से त्रस्त हो गया, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया. कांग्रेस ने 55 साल में इस बात की चिंता नहीं की लेकिन आज उन्हें किसानों, युवाओं व महिलाओं की चिंता सता रही है. पूनिया ने कहा कि आज कांग्रेस को देश की आर्थिक स्थिति की चिंता है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि 55 साल में कांग्रेस ने जितने घोटाले किए, देश को लूटा, वह आज आर्थिक मंदी का रोना रो रहे हैं.
पूनिया ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय है. (Congress flop show) कांग्रेस के आधे नेता जेल में हैं, आधे बेल पर हैं और जो बाहर हैं, वो जेल जाने की चिंता में परेशान हुए जा रहे हैं. कांग्रेस के जो नेता आर्थिक मंदी की चिंता कर रहे हैं, वास्तव में उनके जीवन में जो मंदी आ गई है, वो उससे त्रस्त और परेशान हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘लोगों को लड़वाओ और असली मुददों को छुपाओ, यही है मोदी-शाह की एकमात्र नीति’- सोनिया गांधी
पूनिया ने कहा कि 55 सालों में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो काम अटल जी और मोदी जी की सरकार में होने से जनता को राहत मिली है. युवाओं को रोजगार देने के लिए स्किल इंडिया योजना की शुरुआत की. महिलाओं को रसोई के धुए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की, जिससे हर घर में गैस पहुंची. देश के हर घर को उजाला योजना के अंतर्गत बिजली दी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम पर गरीब को मकान दिया.
पूनिया ने कहा कि आर्थिक रूप से देश को कमजोर किया भ्रष्टाचार करके देश को खोखला बनाया, इससे उबरने में समय लगेगा. वाजपेयी और मोदी सरकार के प्रयासों से ही भारत पुनः विकास की ओर अग्रसर हुआ है. (Congress flop show) जिन मुद्दों का हल कांग्रेस नहीं ढूंढना चाहती थी, उनका हल मोदी सरकार ने ढूंढा ट्रिपल तलाक, राम मंदिर, धारा 370 जैसे जटिल मुद्दों को मोदी सरकार ने सुलझाया. नागरिकता संशोधन बिल के जरिए जो शरणार्थी पीड़ित होकर भारत आए थे, उन्हें नागरिकता दिलाने का कार्य मोदी सरकार ने किया.
यह भी पढ़ें: रैली में बोलीं प्रियंका आज जो नहीं लड़ेगा वो इतिहास में कायर कहलायेगा, सिंधिया बोले- मोदी के अच्छे दिन अब हुए कच्चे
बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आज उनको आर्थिक मंदी की चिंता हो रही है. युवा और किसानों की बात मुख्यमंत्री करते है तो एक साल के शासनकाल में उन्होंने किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया, महिलाओं को सुरक्षा देने में क्यों असक्षम रहे. गहलोत के गृहमंत्री रहते प्रदेश में अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश अपराधों में अव्वल नंबर पर आ चुका है. भ्रष्टाचार राजस्थान में जड़े जमा चुका है. राजस्थान का किसान बेहाल है, वहीं मुख्यमंत्री अपने मंत्रीमण्डल के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी की हाजिरी लगाने में व्यस्त है. गहलोत सरकार किसानों की अनदेखी कर दिल्ली दरबार में अपने नम्बर बढ़ाने में मस्त है. (Congress flop show)
पूनिया ने राष्ट्रवाद वाले भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को धर्म पर बांटने वाली कांग्रेस भाजपा पर हिंदुत्व राष्ट्र बनाने का आरोप लगा रही है लेकिन कांग्रेस ने देश का धर्म के आधार पर बंटवारा क्यों स्वीकारा? कांग्रेस के नेता अपने अस्तित्व की रक्षा करना चाहते हैं और देश को यह जताना चाहते हैं कि मोदी सरकार देश विरोधी है जबकि इसके जरिए कांग्रेस नेता अपने पापों को छुपा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी जी की सरकार को चुनकर जनता उन पर विश्वास जता चुकी है, इसलिए कांग्रेस की यह रैली पूर्ण रूप से विफल (Congress flop show) है. रैली में किसी भी प्रकार की तार्किकता नजर नहीं आती है.