प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव को लेकर राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार के अचानक बदले आंकलन, अंता उपचुनाव को लेकर सटोरियों का मानना है कि इस बार अंता उपचुनाव में देखने को मिल सकता है त्रिकोणीय मुकाबला, जिससे परिणाम हो सकते हैं चौंकाने वाले भी, उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से मोरपाल सुमन, कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नरेश मीणा है चुनावी मैदान में, वही फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा की स्थिति मानी जा रही है मजबूत, फलौदी सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के भाव चल रहे हैं 55 से 60 पैसे के बीच, इसका मतलब है कि बाजार में भाजपा की जीत की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है, वही निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के भाव 1.10 से 1.20 रुपए के बीच हैं जो दूसरे नंबर पर हैं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन के भाव 1.75 से 2 रुपए तक बताए जा रहे हैं, मतलब यह है की मुकाबला कड़ा है और टक्कर बीजेपी और नरेश मीणा के बीच चल रही है, वही सोशल मीडिया की बात करे तो सोशल मीडिया पर चर्चा है की अंता उपचुनाव में नरेश मीणा की हो सकती है जीत, अब किसकी होगी जीत किसकी होगी हार इसका पता पड़ेगा 14 नवंबर को
वही बात अगर एग्जिट पोल की करे तो AI politics और न्यूज़ पिंच के सर्वे के अनुसार
नरेश मीणा- 33.13%
मोरपाल सुमन- 32.69%
प्रमोद जैन भाया- 30.77%
एग्जिट पोल के आंकड़े में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा अन्ता उपचुनाव जीत रहे हैं
Disclaimer (पॉलिटॉक्स न्यूज़ सट्टा बाजार के दावों की नहीं करता है पुष्टि, ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं)



























